Anunay Singh: आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स की टीम शानदार प्रदर्शन कर रही है। संजू सैमसन की कप्तानी में RR अब तक 12 में से 7 मुकाबलों में जीत दर्ज करके पॉइंट्स टेबल पर तीसरे पायदान पर काबिज है। इस साल राजस्थान की ताकत उनकी गेंदबाज़ी रही है। रॉयल्स की गेंदबाज़ी लाइनअप का हिस्सा 29 साल के अनुनय सिंह भी है, जो आरआर के कैंप में अपनी स्किल्स को और भी बेहतर कर रहे है। इसी बीच अब अनुनय सिंह ने खुलासा किया है कि कैसे वह अपने मुश्किल दिनों में सिर्फ दूध और ब्रेड खाकर राते गुजारा करते थे लेकिन उन्होंने कभी भी ये बात अपनी मम्मी को नहीं बताई।
सितारों से सज़ी राजस्थान रॉयल्स की टीम ने मेगा ऑक्शन 2022 में 29 साल के अनुनय सिंह को 20 लाख रुपये में खरीदा था, जिसके बाद उनकी जिंदगी में काफी बड़ा बदलाब आया है। दरअसल अनुनय सिंह एक मिडिल क्लास फैमली से आते हैं और लगातार ही मौके का इंतजार कर रहे थे। अब उन्होंने बातचीत करते हुए अपने कठिन दिनों का याद किया है।
अनुनय सिंह ने बातचीत करते हुए कहा, 'मैं एक मिडिल क्लास फैमली से आता हूं। मेरे घर पर सिर्फ पापा ही कमाने वाले थे। मैंने कई बार पार्ट टाइम काम करने पर विचार किया। मैकडॉनल्ड्स या कहीं और, कुछ नहीं तो मुझे 7 या 8 हजार रुपये मिल जाते। लेकिन फिर मैंने सोचा कि अगर काम करता हूं तो मेरी प्रैक्टिस में काफी परेशानी होगी।'
He held his vision. He trusted the process. And the result?
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) May 12, 2022
Anunay Singh. Right-arm medium-fast. Rajasthan Royals. #RoyalsFamily | #HallaBol | #DreamBig | @Dream11 pic.twitter.com/hjOHKyR7RD
.jpg)