26 अगस्त, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ 2 वनडे मैच जीतकर सीरीज में 2- 0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में सीरीज को जीतने के लिए भारत को केवल 1 वनडे मैच में जीतना जरूरी है। इरफान पठान की वाइफ सफा बैग की खूबसूरत आपको हैरान कर देगी PHOTOS
एक तरफ जहां भारत की टीम शानदार परफॉर्मेंस कोहली की कप्तानी में कर रही है तो वहीं दूसरी ओर कोहली की प्यारी गर्लफ्रेंड भले ही मैदान पर कोहली को खेलते हुए नहीं देखने जा रही हैं लेकिन जब कभी भी अनुष्का शर्मा फिल्म की शुटिंग नहीं कर रही होती हैं तो विराट कोहली से मिलने पहुंच जाती है।
ऐसा ही इस बार अनुष्का शर्मा ने अपने प्यार के लिए किया। श्रीलंका में ऑफ समय के लिए अनुष्का विराट कोहली के पास पहंच गई थी। दोनों ने एक साथ श्रीलंका में काफी समय बिताया।
श्रीलंका में कोहली और अनुष्का का साथ में बिताया गए पल के काफी फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुए।