28 जनवरी। युवा सिंगर अरमान मलिक ने धोनी और उनकी खूबसूरत वाइफ साक्षी के लिए एक फंक्शन के दौरान गाना गाया। अरमान मलिक ने वहीं गाना दोनों कपल को डेडिकेट किया जो उनके लव स्टोरी को फिल्म ' एमएस धोनी द अनटोल्ड स्टोरी' में भी फिल्माया गया था।
धोनी और साक्षी एक साथ अरमान मलिक के गाने पर रोमांटिक अंदाज में थिरकते हुए नजर आए। हालांकि धोनी स्टेज पर जाने से हिचक रहे थे लेकिन अरमान मलिक के बार - बार कहने पर धोनी स्टेज पर गए और उनके साथ वाइफ साक्षी भी गई।
जब अरमान मलिक ने ' कौन तुझे यू प्यार करेगा जैसे मैं करता हूँ' गाया वहां मौजूद हर एक ने ताली बजाकर इसका अभिवादन स्वीकार किया। वहीं धोनी अपनी वाइफ साक्षी के संग झूमते हुए नजर आए। इस वीडियो ने काफी फैन्स का दिल जीत लिया है।
One of the most adorable video that tugs our heartstrings! @ArmaanMalik22 dedicates ‘Kaun Tujhe’ from MS Dhoni the Untold Story for Mahi and Sakshi @msdhoni @SaakshiSRawat #Dhoni pic.twitter.com/wEV7FBR5FW
— MS Dhoni Fans Official (@msdfansofficial) January 28, 2020