Advertisement
Advertisement
Advertisement

Ashes 2021-22 : ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन पर घोषित की पहली पारी, इंग्लैंड ने दिन के समाप्ती तक बनाए 13/0

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ 134 ओवर में 416 रन पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आठ विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के बाए हाथ के बल्लेबाज उसमान ख्वाजा ने

Advertisement
Cricket Image for Ashes 2021-22 : ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन पर घोषित की पहली पारी, इंग्लैंड ने दिन के सम
Cricket Image for Ashes 2021-22 : ऑस्ट्रेलिया ने 416 रन पर घोषित की पहली पारी, इंग्लैंड ने दिन के सम (Image Source: Google)
Akhilesh Dhasmana
By Akhilesh Dhasmana
Jan 06, 2022 • 04:03 PM

चौथे टेस्ट के दूसरे दिन ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में इंग्लैंड के खिलाफ 134 ओवर में 416 रन पर पारी घोषित कर दी। इस दौरान इंग्लैंड के गेंदबाजों ने आठ विकेट चटकाए। ऑस्ट्रेलिया के बाए हाथ के बल्लेबाज उसमान ख्वाजा ने पारी में अपना शतक पूरा करते हुए 137 रन बनाए। ख्वाजा इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के ओवर में क्लीन बोल्ड हो गए। दूसरे दिन चाय तक ऑस्ट्रेलिया ने छह विकेट खोकर 321 रन बनाए थे। जिसमें पैट कमिंस और बल्लेबाज ख्वाजा क्रीज पर खेल रहे थे।

Akhilesh Dhasmana
By Akhilesh Dhasmana
January 06, 2022 • 04:03 PM

चाय का ब्रेक खत्म होने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने कप्तान कमिंस को 24 रन पर और ख्वाजा को 137 रन पर रोक दिया था। उसमान ख्वाजा मैच में डेब्यू कर रहे हैं। वे बल्लेबाज ट्रेविस हेड की जगह टीम में आए हैं। ट्रेविस हेड तीसरे टेस्ट के बाद कोविड से संक्रमित पाए गए थे, जिसके बाद वे क्वारंटीन में हैं और उनकी जगह ख्वाजा को टीम में लिया गया था। ख्वाजा ने अपनी वापसी में शानदार शतक लगाते हुए 137 रन की पारी खेली।

Trending

वहीं, दूसरे दिन के पहले सत्र तक ऑस्ट्रेलिया ने एससीजी में लंच तक तीन विकेट खोकर 209 रन बनाए थे। वहीं, दूसरे सत्र में 112 रन बनाए जहां टीम ने तीन विकेट गंवा दिए थे। मार्कस हैरिस (38), डेविड वार्नर (30), मार्नस लाबुस्चागने (28), स्टीवन स्मिथ (67), कैमरून ग्रीन (5), एलेक्स केरी 13 रन बनाकर आउट हुए। वहीं, मिशेल स्टार्क 34 पर और नाथन लियोन 16 रन पर खेल रहे थे। टीम ने आठ विकेट खोकर 416 रन पर अपनी पारी समाप्त कर दी है। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज ब्रॉड ने पांच विकेट चटकाए हैं। वहीं, मार्क वुड, एंडरसन और कप्तान जो रूट ने एक-एक विकेट झटके।


इसके बाद दूसरे दिन की समाप्ती पर इंग्लैंड ने बगैर विकेट गंवाए 13 रन बना लिए है। इंग्लैंड अभी 403 रन पीछे है। तीसरे दिन सलामी बल्लेबाज हसीब अहमद और जैक क्रॉली एससीजी में पारी की शुरुआत करेंगे। बता दें पांच मैचों की एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से बढ़त बना ली है। वे इंग्लैंड को क्लीन स्वीप करने के लिए चौथा और पांचवा टेस्ट भी जीतना चाहेगी। वहीं, इंग्लैंड की टीम नए साल में इस जीत के साथ शुरुआत करना चाहेगी।

संक्षिप्त स्कोर

इंग्लैंड 13/0 (हसीब अहमद 2, जैक क्रॉली 2)

Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads

ऑस्ट्रेलिया 416/8 (उस्मान ख्वाजा नाबाद 137, स्टीव स्मिथ 67; स्टुअर्ट ब्रॉड 5-101)

Advertisement

Advertisement