आशुतोष शर्मा ने गुजरात टाइटंस के गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई करते हुए दिल्ली कैपिटल्स को 200 के पार पहुंचाया। लेकिन इस दौरान उनका ईशांत शर्मा के साथ गरमा-गरम बहस भी हो गई। 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर दोनों खिलाड़ियों के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के बल्लेबाज़ आशुतोष शर्मा ने एक बार फिर अपनी धमाकेदार बल्लेबाज़ी से फैंस का दिल जीत लिया। छठे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने उतरे आशुतोष ने सिर्फ 19 गेंदों में 37 रन ठोकते हुए दिल्ली को 203 के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
आशुतोष ने अरशद खान, मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे तेज़ गेंदबाज़ों पर करारे शॉट्स लगाए और आखिरी ओवरों में रनगति को तेज़ कर दिया। उन्होंने अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से गुजरात टाइटंस की गेंदबाज़ी को पूरी तरह दबाव में डाल दिया।