Advertisement

युवराज सिंह के खराब फॉर्म से फैन्स हुए खफा, अश्विन को दे दी टीम से बाहर करने सलाह

14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में युवराज सिंह एक फिर खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। पहले 2 मैच में युवी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं। आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS  पहले

Advertisement
युवराज सिंह के खराब फॉर्म से फैन्स हुए खफा, अश्विन को दे दी टीम से बाहर करने सलाह
युवराज सिंह के खराब फॉर्म से फैन्स हुए खफा, अश्विन को दे दी टीम से बाहर करने सलाह ()
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Apr 14, 2018 • 03:35 PM

14 अप्रैल, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। आईपीएल 2018 में युवराज सिंह एक फिर खराब फॉर्म से जुझ रहे हैं। पहले 2 मैच में युवी पूरी तरह से फ्लॉप रहे हैं।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
April 14, 2018 • 03:35 PM

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

Trending

पहले मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ युवराज सिंह 22 गेंद पर केवल 12 रन ही बना पाए तो वहीं दूसरे मैच में आरसीबी के खिलाफ युवी केवल 4 रन बनाकर क्लिन बोल्ड हो गए गए हैं। 

गौरतलब है कि युवराज सिंह के खराब फॉर्म के कारण ही उन्हें केवल 2 करोड़ रूपये ही ऑक्शन में मिल पाए हैं। एक समय युवराज सिंह भारतीय  क्रिकेट के युवराज हुआ करते थे लेकन पिछले कुछ सालों से युवराज सिंह का परफॉर्मेंस काफी औसत रहा है।

आपको बता दें कि आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान युवी बल्ले के अलावा फील्डिंग भी काफी खराब रही थी। जिसके कारण किंग्स इलेवन पंजाब के फैन्स काफी खफा हो गए हैं।

ट्विटर पर फैन्स ने अश्विन को सलाह देते हुए कहा है कि अगले मैच में युवराज सिंह के प्लेइंग इलेवन से बाहर करें और मनोज तिवारी जैसे दिग्गज को शामिल किया जाए।

आरसीबी के खिलाफ युवराज सिंह को उमेश यादव ने अपनी घातक गेंद पर क्लिन बोल्ड कर दिया था। किंग्स इलेवन पंजाब अब अपना अगला मैच 15 अप्रैल को चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम के खिलाफ खेलना है।

Advertisement

Advertisement