VIDEO : मार्क वुड को दिखे दिन में तारे, लियोन ने लगाए लंबे-लंबे छक्के
होबार्ट में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 303 रन बनाए लेकिन अगर नाथन लियोन ने आखिरी पलों में कुछ आतिशी शॉट ना लगाए होते तो शायद 300 का आंकड़ा भी पार
होबार्ट में खेले जा रहे पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच की पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 303 रन बनाए लेकिन अगर नाथन लियोन ने आखिरी पलों में कुछ आतिशी शॉट ना लगाए होते तो शायद 300 का आंकड़ा भी पार ना होता। लियोन ने आउट होने से पहले 27 गेंदों में 31 रन की तूफानी पारी खेली।
लियोन की आतिशी बल्लेबाज़ी ने इंग्लिश खेमे में खलबली मचा दी और लियोन ने अपना पहला शिकार मार्क वुड को बनाया। उन्होंने मार्क वुड के एक ही ओवर में दो लंबे-लंबे छक्के लगाए। इस दौरान एक छक्का तो मैदान से भी बाहर जाकर गिरा। इन छक्कों का वीडियो क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से भी शेयर किया है।
Trending
10वें नंबर के बल्लेबाज़ नाथन लियोन को ऐसी बल्लेबाज़ी करते हुए शायद ही आपने पहले कभी देखा होगा। जब लियोन ये छक्के लगा रहे थे तब रफ्तार के बादशाह मार्क वुड का चेहरा लटका हुआ था। लियोन ने ब्रॉड की गेंद पर बोल्ड होने से पहले 3 छ्क्के और 1 चौका भी लगाया।
Nathan Lyon: six-hitting machine!
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 15, 2022
First one out of the ground, second one onto the hill! #OhWhatAFeeling#Ashes | @Toyota_Aus pic.twitter.com/5E4gT3nieN
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
वहीं, अगर इस सीरीज की बात की जाए तो इंग्लैंड की टीम पहले 4 टेस्ट मैचों में एक भी टेस्ट नहीं जीत पाई थी ऐसे में अगर ये टेस्ट भी हाथ से निकला तो इंग्लिश क्रिकेट के लिए बहुत ही शर्मिंदगी की बात होगी और शायद जो रूट की कप्तानी पर भी बन सकती है।