भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए एडिलेड टेस्ट में भारतीय टीम को तीसरे दिन ही करारी हार मिली। ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज इस मैच में पूरी तरह हावी रहे और उन्होंने दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाजों की कलई खोल दी। भारतीय टीम के लिए इस मैच में कुछ अच्छी बात रही है इसके अलावा कुछ खिलाडियों का प्रदर्शन जरूर चिंता का कारण रहा। विराट कोहली के स्वदेश वापस लौट जाने के बाद टीम को और परेशानी उठानी पड़ सकती है।
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा टेस्ट मैच 26 नवंबर से ऐतिहासिक मेलबर्न के मैदान पर खेला जाएगा। ऐसे में आज बात करेंगे ऐसे तीन बड़े बदलाव की जो भारतीय टीम अगले टेस्ट मैच में कर सकती है।
1) विराट कोहली की जगह केएल राहुल - भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली अपने पहले बच्चे के जन्म को लेकर भारत वापस लौट आएंगे ऐसे में उनकी जगह विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल पक्की तौर पर टीम में शामिल हो सकते है। राहुल अभी शानदार फॉर्म से गुजर रहे है और उन्होंने आईपीएल में ऑरेंज कैप जीतने के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में भी ठीक-ठाक प्रदर्शन किया था। केएल राहुल ना सिर्फ मिडिल आर्डर में बल्कि जरुरत पड़ने पर टीम के लिए ओपनिंग भी कर सकते है।
अभी तक राहुल ने कुल 36 टेस्ट मुकाबले खेले है जिसकी 60 पारियों में उनके नाम 2006 रन दर्ज है।