Australia Vs New Zealand: स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मुकाबले में गजब की बल्लेबाजी की है। स्टीव स्मिथ ने ब्लैक कैप्स के खिलाफ 1 छक्के और 11 चौकों की मदद से 105 रनों की पारी खेली। वहीं उनके बल्ले से जो छक्का निकला उसके पीछे की कहानी काफी ज्यादा दिलचस्प है। जेम्स नीशम द्वारा फेंके जा रहे 38वें ओवर की दूसरी गेंद पर स्मिथ ने छक्का जड़ा।
यहां दिलचस्प बात ये थी कि स्टीव स्मिथ जेम्स नीशम के गेंद फेंकने से पहले ही ये बात जानते थे कि ये नो बॉल होगी। यह जानते हुए कि जेम्स नीशम की डिलीवरी को नो-बॉल घोषित कर दिया जाएगा स्मिथ ने छक्का जड़ा। छक्का मारने के बाद स्मिथ ने स्क्वायर लेग अंपायर से सर्कल के बाहर फील्डरों की गिनती करने के लिए कहते हुए नो बॉल देने के लिए कहा।
स्टीव स्मिथ ने 30 गज के अंदर मौजूद फील्डरों की गिनती बॉल फेंके जाने से पहले ही कर ली थी। 1 खिलाड़ी रिंग के बाहर था स्मिथ चुप रहे और छक्का लगाते ही तुरंत स्क्वायर लेग अंपायर को बताया कि इसे नो बॉल दें। स्टीव स्मिथ की इस अवेयरनेस की सोशल मीडिया पर जमकर तारीफ हो रही है।
Steve Smith launching a filthy slog over the fence because he knew it was a no-ball due to the number of fielders outside the circle #AUSvNZ #PlayOfTheDay pic.twitter.com/T3LFFjsCB8
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 11, 2022