Advertisement
Advertisement
Advertisement

BREAKING: ऑस्ट्रेलिया ए के गेंदबाजों का कहर, हार्दिक पांड्या ने बचाई भारत ए की लाज

15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन भारत-ए ने निराजाजनक प्रदर्शन किया। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम को शर्मिंदा होने से

Advertisement
BREAKING: ऑस्ट्रेलिया ए की गेंदबाजी का कहर, हार्दिक पांड्या ने बचाई भारत ए की लाज
BREAKING: ऑस्ट्रेलिया ए की गेंदबाजी का कहर, हार्दिक पांड्या ने बचाई भारत ए की लाज ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 15, 2016 • 05:05 PM

15 सितंबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। ब्रिसबेन के एलन बॉर्डर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे अनाधिकृत टेस्ट के पहले दिन भारत-ए ने निराजाजनक प्रदर्शन किया। टीम के ऑलराउंडर खिलाड़ी हार्दिक पांड्या ने टीम को शर्मिंदा होने से बचा लिया और 79 रन की नाबाद पारी खेलकर स्कोर को 9 विकेट पर 169 रन तक पहुंचा। बारिश के खलले के चलते पहले दिन केवल 66 ओवर का खेल ही हो सका। कोहली ने मुझे बनाया विराट क्रिकेटर: केएल राहुल

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 15, 2016 • 05:05 PM

वरुण आरोन बिना खाता खोले हुए पांड्या के साथ क्रीज पर टिके हुए हैं। OMG: बच्चे की पिटाई के मामले में यह साउथ अफ्रीकी क्रिकेटर हुआ गिरफ्तार

Trending

ऑस्ट्रेलिया ए के कप्तान पीटर हैंड्सकोंब ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाजी का न्यौता दिया और ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों ने इस फैसले को सही साबित किया। । जैकसन बर्ड, चाड सेयर्स और केन रिचार्डसन की तिकड़ी के आगे भारत ए का टीम ऑर्डर ढेर हो गया और 11 ओवर में मात्र 11 रन पर फैज़ फज़ल (0), अखिल हेर्वधकर (9), करुण नायर (1) और मनीष पांडे (0) वापस पवेलियन लौट गए। क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर">बड़ा खुलासा: क्रिस गेल को इस गेंदबाज से लगता है डर

इसके बाद कप्तान नमन ओझा (19) और संजू सैमसन (13) भी सस्ते में सिमट गए। जिससे भारत ए की हालत खस्ता हो गई और टीम का स्कोर 30 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर सिर्फ 46 रन हुआ। जिसके बाद लगने लगा की भारतीय टीम सैंकड़े के आंकड़े को भी नहीं छू पाएगी। झटका: भारत के इस महान तेज गेंदबाज ने लिया क्रिकेट से संन्यास

लेकिन इसके बाद बल्लेबाजी करने आए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने जयंत यादव के साथ मिलकर भारत-ए की पारी को संभाला और सातवें विकेट के लिए 78 रन की पार्टनरशिप कर 100 के पार पहुंचाया। रिचर्डसन ने जयंत को क्लीन बोल्ड कर इस पार्टनरशिप को तोड़ा। उन्होंने 69 गेंदों में 4 चौकों की मददे से 28 रन की पारी खेली। OMG: दिलीप ट्रॉफी में रविंद्र जडेजा ने रचा अबतक का सबसे बड़ा इतिहास, अश्विन भी नहीं कर पाए ऐसा

इसके बाद पांड्या ने धवल कुलकर्णी (11) के साथ 35 रन जोड़े और भारत ए को 150 रन के पार लेकर गए।  शार्दुल ठाकुर (5)  के रूप में भारत को दिन का आखिरी झटका लगा। हार्दिक पंडया 112 गेंदों में 9 चौके और एक छक्के की मदद से 79 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया के लिए के रिचर्डसन (37/3) और जैक्सन बर्ड (53/3) ने तीन-तीन विकेट लिए। इसके अलावा चाड सेयर्स और हिल्टन कार्टराइट के खाते में भी एक-एक विकेट आया। OMG: केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज से पहले कोहली को बताया ऐसा खिलाडी़

Advertisement

TAGS
Advertisement