Australia vs New Zealand: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। इतना कंफ्यूजन शायद ही कभी 2 बल्लेबाजों के बीच हुआ हो। कीवी टीम के बल्लेबाजी के पहले ही ओवर में ही ये अनोखा नजारा देखने को मिला जब दो बैटर में हद से ज्यादा कंफ्यूजन हो गई। बावजूद इसके न्यूजीलैंड टीम का विकेट नहीं गिरा।
हुआ यूं कि, मिचेल स्टार्क की लेंथ डिलिवरी को कीवी कप्तान केन विलियमसन ने ब्लॉक किया। गेंद को खेलते ही केन विलियमसन ने रन के लिए दौड़ लगा दी। गेंद कवर फील्डर की ओर गई थी ऐसे में नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़े डेवॉन कॉनवे पहले तो रन लेने के लिए आए आए लेकिन, बाद में अपने ही छोर पर दौड़ते दिखे।
केन विलियमसन भी नॉनस्ट्राइकर एंड पर ही दौड़ रहे थे। केन विलियमसन ने जब डेवॉन कॉनवे को ऐसा करता देखा तो वो बैटिंग एंड पर दौड़ लगाने के लिए मिले। इस दौरान डेवॉन कॉनवे भी बैटिंग एंड पर दौड़ लगाने लगे। मतलब केन विलियमसन और कॉनवे दोनों 2 बार एक ही एंड पर जाने की कोशिश करते हुए नजर आए।
Mayhem in the middle #AUSvNZ pic.twitter.com/FzBY9SuKHD
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 8, 2022