Aus vs NZ: बल्लेबाजों के दिमाग की बत्ती हुई गुल, लाइव मैच में हुआ मजाक, देखें वीडियो
ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच चल रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। न्यूजीलैंड के बल्लेबाज 2 बार एक ही छोर पर दौड़ते हुए नजर आए बावजूद इसके वो आउट नहीं हुए।
Australia vs New Zealand: न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे दूसरे वनडे मैच के दौरान मैदान पर गजब का नजारा देखने को मिला। इतना कंफ्यूजन शायद ही कभी 2 बल्लेबाजों के बीच हुआ हो। कीवी टीम के बल्लेबाजी के पहले ही ओवर में ही ये अनोखा नजारा देखने को मिला जब दो बैटर में हद से ज्यादा कंफ्यूजन हो गई। बावजूद इसके न्यूजीलैंड टीम का विकेट नहीं गिरा।
हुआ यूं कि, मिचेल स्टार्क की लेंथ डिलिवरी को कीवी कप्तान केन विलियमसन ने ब्लॉक किया। गेंद को खेलते ही केन विलियमसन ने रन के लिए दौड़ लगा दी। गेंद कवर फील्डर की ओर गई थी ऐसे में नॉनस्ट्राइकर छोर पर खड़े डेवॉन कॉनवे पहले तो रन लेने के लिए आए आए लेकिन, बाद में अपने ही छोर पर दौड़ते दिखे।
Trending
केन विलियमसन भी नॉनस्ट्राइकर एंड पर ही दौड़ रहे थे। केन विलियमसन ने जब डेवॉन कॉनवे को ऐसा करता देखा तो वो बैटिंग एंड पर दौड़ लगाने के लिए मिले। इस दौरान डेवॉन कॉनवे भी बैटिंग एंड पर दौड़ लगाने लगे। मतलब केन विलियमसन और कॉनवे दोनों 2 बार एक ही एंड पर जाने की कोशिश करते हुए नजर आए।
Mayhem in the middle #AUSvNZ pic.twitter.com/FzBY9SuKHD
— cricket.com.au (@cricketcomau) September 8, 2022
इन दोनों में से किसी एक खिलाड़ी का आउट होना तय था लेकिन, यहां पर विकेटकीपर से गलती हो गई और वो गेंद को कलेक्ट करने के बावजूद जल्दबाजी में थ्रो करने के चक्कर में बल्लेबाज को आउट करने का सुनहरा मौका गंवा देते हैं। ये अपने आप में एक अनोखा वीडियो है क्योंकि इतनी कंफ्यूजन के बाद बल्लेबाज का आउट होना तय था।
यह भी पढ़ें: 'अल्लाह ने आपको सजा दी जलील किया', अफगानिस्तान पर फूटा शोएब अख्तर का गुस्सा
वहीं अगर मैच की बात करें तो ऑस्ट्रेलिया ने पहले बैटिंग करते हुए 50 ओवर में केवल 195 रन बनाए। स्टीव स्मिथ ने सर्वाधिक 61 रनों की पारी खेली वहीं ट्रेंट बोल्ड ने 4 और मैट हैनरी ने 3 विकेट झटके। खबर लिखे जाने तक न्यूजीलैंड की टीम ने 1 विकेट के नुकसान पर 13 रन बना लिए हैं।