Advertisement
Advertisement
Advertisement

श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में किया गया क्रिकेट को बदनाम

27 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बारिश के कारण खेल बाधित रहा और दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर देना पड़ा। लेकिन टेस्ट मैच में  पालेकेले स्टेडियम पर एक

Advertisement
श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में हुआ किया गया क्रिकेट को बदनाम
श्रीलंका- ऑस्ट्रेलिया टेस्ट में हुआ किया गया क्रिकेट को बदनाम ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2016 • 12:08 AM

27 जुलाई, पालेकेले (CRICKETNMORE)। पालेकेले में चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान बारिश के कारण खेल बाधित रहा और दूसरे दिन का खेल समय से पहले ही खत्म कर देना पड़ा। लेकिन टेस्ट मैच में  पालेकेले स्टेडियम पर एक ऐसी घटना घटी जिससे पूरा क्रिकेट वर्ल्ड भौचक्का रह गया।  क्रिकेट फैन्स को लगा झटका: इस वजह से कोहली छिन लेगें धोनी से वनडे और टी- 20 की कप्तानी

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2016 • 12:08 AM

हुआ यूं कि टेस्ट मैच को पहले दिन बारिश के कारण रोक देना पड़ा तो एक ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट फैन्स जिसका नाम एलैक्स जेम्स बताया जा रहा है वो बिना कपड़ों के ही मैदान के बीचों – बीच दौड़ लगा दी। यह घटना पहले दिन के फाइनल सेशन में घटित हुआ। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Trending

इसके तुरंत बाद स्टेडियम पर मौजूद सिक्योरिटी गार्ड ने तुंरत ही ऐलैक्स को पकड़कर हिरासत में ले लिया गया। एक अंग्रेजी बेवसाइट stuff डॉट कॉम के रिपॉर्ट के अनुसार  ऐलैक्स को श्रीलंकाई कोर्ट ने ऐसा करने के लिए 1 सप्ताह की जेल और 3 हजार रूपये का जुर्माना  लगाया। गौरतलब है कि टेस्ट मैच के दूसरे दिन श्रीलंका ने दूसरी पारी में 1 विकेट पर 6 रन बना लिए हैं। श्रीलंका की टीम अभी भी 80 रन ऑस्ट्रेलिया से पीछे है।

Advertisement

TAGS
Advertisement