Advertisement

WATCH: ना विराट और ना रोहित, गौतम गंभीर बोले- 'इस वर्ल्ड कप में बाबर करेंगे धमाका'

भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर ने इस वर्ल्ड कप को लेकर एक बड़ी भविष्यवाणी की है। उन्होंने कहा है कि बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में बड़ा धमाका कर सकते हैं।

Advertisement
WATCH:  ना विराट और ना रोहित, गौतम गंभीर बोले- 'इस वर्ल्ड कप में बाबर करेंगे धमाका'
WATCH: ना विराट और ना रोहित, गौतम गंभीर बोले- 'इस वर्ल्ड कप में बाबर करेंगे धमाका' (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Sep 23, 2023 • 02:43 PM

पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर अक्सर अपने बेबाक बयानों को लेकर लाइमलाइट में रहते हैं। वर्ल्ड कप 2023 से पहले भी वो लगातार कई खिलाड़ियों को लेकर भविष्यवाणियां कर रहे हैं और इसी कड़ी में जब उनसे पूछा गया कि वो एक कौन सा खिलाड़ी होगा जिस पर इस वनडे वर्ल्ड कप में उनकी नजर होगी तो उन्होंने विराट कोहली और रोहित शर्मा को ना चुनकर बाबर आजम का नाम ले दिया।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
September 23, 2023 • 02:43 PM

दो बार के विश्व कप विजेता खिलाड़ी गौतम गंभीर का मानना है कि पाकिस्तान के कप्तान के पास अपने शॉट्स खेलने के लिए पूरा समय है, जो उन्हें बाकियों से अलग करता है। गंभीर ने ये भी कहा कि बाबर आजम भारत के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन और इंग्लैंड के दिग्गज जो रूट से ऊपर हैं और वो इस वर्ल्ड कप में बल्ले से धमाका कर सकते हैं।

Trending

गंभीर ने शनिवार (23 सितंबर) को स्टार स्पोर्ट्स से बातचीत के दौरान कहा, “बाबर आजम इस वर्ल्ड कप में आग लगा सकते हैं। मैंने बहुत से खिलाड़ियों को देखा है जिनके पास बल्लेबाजी के लिए काफी समय होता है। मुझे लगता है कि रोहित शर्मा, विराट कोहली, केन विलियमसन और जो रूट वहां हैं, लेकिन बाबर आजम की क्षमता अलग स्तर की है।"

Also Read: Live Score

गंभीर के इस बयान को लेकर सोशल मीडिया पर उन्हें काफी ट्रोल भी किया जा रहा है क्योंकि बाबर आजम का हालिया फॉर्म उनके खिलाफ है। उनका ये बयान तब आया है जब बाबर ने हाल ही में संपन्न एशिया कप 2023 में बांग्लादेश, भारत और श्रीलंका के खिलाफ क्रमशः 17 (22), 10 (24) और 29 (35) के स्कोर बनाए हैं। उनके बल्ले से सिर्फ नेपाल के खिलाफ शतक आया था। 2023 में बाबर ने 15 पारियों में 49.67 की औसत से 745 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। कुल मिलाकर, उन्होंने 108 वनडे मैचों में 58.16 की औसत से 5409 रन बनाए हैं, जिसमें 19 शतक और 28 अर्धशतक शामिल हैं। उनका हालिया फॉर्म बेशक उनके साथ ना हो लेकिन वो जिस स्तर के खिलाड़ी हैं अगर उनका बड़े टूर्नामेंट में बल्ला चला तो वो पाकिस्तान की किस्मत बदल सकते हैं।

Advertisement

Advertisement