पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज़ बाबर आज़म की खराब फॉर्म एक बार फिर सुर्खियों में है। साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे वनडे में वह सिर्फ 11 रन बनाकर आउट हो गए, जिसके बाद सोशल मीडिया पर मीमों की बाढ़ आ गई। कुछ फैंस ने मज़ाक उड़ाया तो कुछ ने उनकी फॉर्म पर चिंता जताई। बाबर के लगातार नाकाम रहने से टीम पर दबाव और बढ़ गया है।
पाकिस्तान के दिग्गज बल्लेबाज़ बाबर आज़म इस समय मुश्किल दौर से गुज़र रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार(6 नवंबर) को घरेलू वनडे सीरीज के दूसरे मैच में भी उनकी खराब फॉर्म जारी रही और वह सिर्फ 11 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। इससे पहले पहले मैच में उन्होंने 7 रन बनाए थे। लगातार दो कम स्कोर ने फैंस की निराशा बढ़ा दी है।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की पारी में दूसरे वनडे में फ़खर ज़मान के पहले ओवर में ही शून्य पर आउट होने के बाद बाबर नंबर 3 पर बल्लेबाज़ी करने उतरे। शुरुआती गेंद पर शानदार शॉट से उन्होंने तीन रन बटोरे और अगली गेंद पर DRS से बच भी गए। लेकिन वह इस लाइफ़लाइन का फायदा नहीं उठा सके और पांचवें ओवर में नांद्रे बर्गर की जबरदस्त डिलीवरी पर स्लिप में कैच आउट हो गए।