Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : 'आपको क्या लगता है हम बूढ़े हो गए हैं', बाबर आज़म ने दिया जर्नलिस्ट को तगड़ा जवाब

नीदरलैंड्स दौरे के लिए उड़ान भरने से पहले बाबर आज़म ने एक पत्रकार को फनी जवाब दिया। पाकिस्तान 16 से 21 अगस्त तक नीदरलैंड में तीन वनडे मैच खेलेगा।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav August 11, 2022 • 15:34 PM
Cricket Image for Babar Azam Funny Reply To Journalist Whether Seniors Should Stop Playing One Forma
Cricket Image for Babar Azam Funny Reply To Journalist Whether Seniors Should Stop Playing One Forma (Image Source: Google)
Advertisement

बाबर आज़म की कप्तानी वाली पाकिस्तानी क्रिकेट टीम नीदरलैंड्स दौरे के लिए रवाना हो चुकी है। इस दौरे के लिए रवाना होने से पहले कप्तान बाबर आज़म ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की जिसमें उन्होंने पत्रकारों के कई सवालों का जवाब दिया। इस दौरान एक पत्रकार ने उनसे एक ऐसा सवाल पूछा जिसके जवाब में उन्होंने मेला लूट लिया। 

एक पत्रकार ने उनसे पूछा कि क्या टीम के स्टार खिलाड़ियों को अपने वर्कलोड को बेहतर ढंग से मैनेज करने के लिए एक फॉर्मैट को छोड़ देना चाहिए? क्या सीनियर खिलाड़ी शाहीन अफरीदी, मोहम्मद रिजवान और वो खुद खेल के एक प्रारूप को छोड़ सकते हैं?

Trending


पाकिस्तान के कप्तान ने इस सवाल के जवाब में कहा, “ये वर्कलोड मैनेजमेंट आपकी फिटनेस पर निर्भर करता है। हमने (मैं, रिजवान, शाहीन) तीन के बजाय केवल दो प्रारूप खेलने के बारे में नहीं सोचा है। आपको क्या लगता है, हम बूढ़े हो गए हैं? क्या हमारी फिटनेस से ऐसा लगता है? अगर लोड ज्यादा है तो हमें उसी के मुताबिक अपनी फिटनेस में सुधार करना होगा। लड़के मजबूत हैं और इस पर काम कर रहे हैं। चीजों का ध्यान रखा जा रहा है।"

आपको बता दें कि पाकिस्तान 16 से 21 अगस्त तक नीदरलैंड में तीन वनडे मैच खेलेगा। तीनों मैच रॉटरडैम के हेजेलारवेग में खेले जाएंगे। इसके बाद पाकिस्तानी टीम यहीं से एशिया कप के लिए यूएई रवाना हो जाएगी जहां उनका पहला मुकाबला भारत के साथ 28 अगस्त को खेला जाएगा। ऐसे में इस बड़े मुकाबले में कौन बाज़ी मारेगा इसका इंतज़ार पूरी दुनिया कर रही है।


Cricket Scorecard

Advertisement