मैनचेस्टर, 5 अगस्त | सलामी बल्लेबाज शान मसूद और बाबर आजम ने पाकिस्तान को यहां ओल्ड ट्रेफर्ड मैदान पर इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन बुधवार को खराब शुरुआत के बाद संभाल लिया, लेकिन बारिश ने दखल देकर खेल को रोक दिया, जिसके कुछ देर बाद चायकाल की घोषणा कर दी गई। चायकाल की घोषणा तक पाकिस्तान ने दो विकेट खोकर 121 रन बना लिए हैं। आजम 52 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं मसूद 45 रन बनाकर डटे हुए हैं।
पहले सत्र में पाकिस्तान ने अपने दो विकेट खो दिए थे लेकिन वहां से मसूद और आजम ने पारी को संभाला और दूसरे सत्र में इंग्लैंड के गेंदबाजों के अच्छे प्रदर्शन के बाद भी विकेट पर खड़े रहे।
आजम ने इस बीच अपना अर्धशतक पूरा किया। दोनों के बीच अभी तक 78 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दोनों अच्छी बल्लेबाजी कर रहे थे और तभी बारिश आ गई। कुछ देर रुकने के बाद अंपायरों ने चायकाल की घोषणा कर दी।