Advertisement
Advertisement
Advertisement

'मैं होता तो कैप्टेंसी छोड़ देता', T20 World Cup से बाहर हुआ पाकिस्तान तो बाबर आज़म पर भड़के शोएब मलिक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से खफा हैं और उन्होंने पाकिस्तानी कैप्टन को कैप्टेंसी छोड़ने तक की सलाह दे दी है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat June 17, 2024 • 13:52 PM
'मैं होता तो कैप्टेंसी छोड़ देता', T20 World Cup से बाहर हुआ पाकिस्तान तो बाबर आज़म पर भड़के शोएब मल
'मैं होता तो कैप्टेंसी छोड़ देता', T20 World Cup से बाहर हुआ पाकिस्तान तो बाबर आज़म पर भड़के शोएब मल (Shoaib Malik on Babar Azam)
Advertisement

पाकिस्तान टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) से बाहर हो गया है। आलम ये है कि सितारों से सजी पाकिस्तान की टीम भारत से ही नहीं, बल्कि यूएसए से भी ग्रुप मुकाबले में हारी और सुपर-8 के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाई। टी20 वर्ल्ड कप 2024 से पाकिस्तान के बाहर होने के बाद टीम के पूर्व क्रिकेटर शोएब मलिक कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) से खफा हैं और उन्होंने पाकिस्तानी कैप्टन को कैप्टेंसी छोड़ने तक की सलाह दे दी है।

मैं होता तो कैप्टेंसी छोड़ देता

Trending


शोएब मलिक ने TenSports Pakistan के साथ बातचीत करते हुए अपने दिल की बात कही। दरअसल, शोएब मलिक का मानना है कि टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान को मिली हार के बाद खुद बाबर आज़म को सामने आकर टीम की कैप्टेंसी छोड़ देनी चाहिए और फिर अपनी क्रिकेट पर ध्यान देना चाहिए।

वो बोले, 'अगर मैं बाबर आज़म की जगह होता तो मैं कैप्टेंसी छोड़ देता और अपने क्रिकेट पर ध्यान देता। मेरे साथ ये हुआ था, साल 2009-10 में मुझे दोबारा से कैप्टेंसी ऑफर हुई थी लेकिन मैं वो नहीं ली। मैं सिर्फ अपने क्रिकेट पर फोकस करना चाहता था। मुझे लगता है कि बाबर आज़म को भी ऐसा करना चाहिए।'

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि ये पहली बार नहीं हुआ जब शोएब मलिक ने बाबर आज़म को टीम की कैप्टेंसी छोड़ने की सलाह दी हो। इससे पहले भी वो ऐसा कर चुके हैं। उन्होंने पाकिस्तान के इंडिया से टी20 वर्ल्ड कप 2024 के मैच में हारने के बाद भी ऐसा ही बयान दिया था। बात करें अगर बाबर आज़म की तो वो ये साफ कर चुके हैं कि टीम की कैप्टेंसी पर पीसीबी जो भी फैसला लेगी वो मान लेंगे।

Advertisement

Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement
Advertisement