Advertisement

क्या सच में धर्म बदलना चाहते थे हरभजन? इंजमाम का बयान सुन भज्जी ने जो कहा वो सुनना चाहिए

इंजमाम उल हक ने हाल ही में यह कहा कि हरभजन सिंह एक मौलाना की बातें सुनकर इस कदर प्रभावित हो गए थे कि अपना धर्म परिवर्तन करना चाहते थे। इस पर भज्जी ने भी रिएक्शन दिया है।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat November 15, 2023 • 11:26 AM
क्या सच में धर्म बदलना चाहते थे हरभजन? इंजमाम का बयान सुन भज्जी ने जो कहा वो सुनना चाहिए
क्या सच में धर्म बदलना चाहते थे हरभजन? इंजमाम का बयान सुन भज्जी ने जो कहा वो सुनना चाहिए (Harbhajan Singh and Inzamam ul Haq)
Advertisement

Inzamam ul Haq On Harbhajan Singh: पाकिस्तान से आए दिन विवादित बयान सुनने को मिलते हैं और एक बार फिर ऐसा ही हुआ है। दरअसल, इस बार तो पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर इंजमाम उल हक ने हरभजन सिंह पर कुछ ऐसा कहा है जिसे सुनकर भज्जी गुस्से से लाल हो गए हैं। आपको बता दें कि इंजमाम का कहना है एक समय ऐसा था जब हरभजन मौलाना तारिक जमीन से इतने प्रभावित हो गए थे कि उन्होंने अपना धर्म बदलकर इस्लाम अपनाने की इच्छा जता दी थी।

सोशल मीडिया पर इंजमाम का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें वह हरभजन पर ये बयान देते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा, 'मौलाना तारिक जमील रोज हमसे मिलने आते थे। नजाम पढ़ने के लिए एक कमरा था। एक या दो दिन हमने इरफान पठान, जहीर खान और मोहम्मद कैफ को भी नमाज पढ़ने के लिए बुलाना शुरू किया। उनके साथ 2-3 भारतीय खिलाड़ी भी शामिल हो जाते थे।'

Trending


इंजमाम ने आगे कहा, 'वो सभी मौलाना की बाते सुनते थे। हरभजन ने एक बार मुझसे कहा कि दिल कहता है कि मैं मौलाना जो भी कह रहे हैं मुझे वो मान लेना चाहिए।' यानी इंजमाम का कहना था कि हरभजन लगभग अपना धर्म परिवर्तन करने को तैयार हो गए थे। अब हरभजन ने इंजमाम का ये बयान सुनकर उन्हें बुरी तरह लताड़ लगाई है।

Also Read: Live Score

भारतीय क्रिकेटर ने अपने एक्स अकाउंट से इंजमाम का ये वीडियो रिट्वीट करके दुनिया के सामने उन पर अपना गुस्सा जाहिर किया है। उन्होंने लिखा, 'ये कौन सा नशा पी कर बात कर रहा है? मैं एक Proud इंडियन और Proud सिख हूं। ये बकवास लोग कुछ भी बकते हैं।' आपको बता दें कि पाकिस्तानी खिलाड़ी की तरफ से दूसरे देश के खिलाड़ियों के लिए ऐसे बयान पहली बार सुनने को नहीं मिले हैं, इससे पहले भी ऐसा कई बार हो चुका है। यही वजह है भारतीय फैंस भी अपने हीरो के लिए इंजमाम से ऐसे शब्द सुनकर काफी गुस्सा हैं और उनकी क्लास लगा रहे हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement