Sri Lanka vs Bangladesh 1st Test Day 1 Highlights: कप्तान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) औऱ मुशफिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim) की शानदार पारियों के दम पर बांग्लादेश क्रिकेट टीम ने गाले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन के अंत तक 3 विकेट के नुकसान पर 292 रन बना लिए हैं। पहले दिन का खेल खत्म होने पर दोनों नाबाद पवेलियन लौटे।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी बांग्लादेश की शुरूआत अच्छी नहीं रही औऱ 45 रन के कुल स्कोर पर टॉप 3 बल्लेबाज आउट हो गए। ओपनिंग बल्लेबाद शादमान इस्लाम ने 14 रन बनाए और अनामुल हक खाता भी नहीं खोल पाए। नंबर 3 पर आए मोमिनुल हक ने 29 रन बनाए।
इसके बाद शांतो और रहीम ने मिलकर पारी को संभाला और विकेट के लिए 247 रनों की साझेदारी कर ली है। शांतो ने अपने करियर का छठा टेस्ट शतक जड़ा, उन्होंने पहले दिन 260 गेंदों में 15 चौकों और 1 छक्के की मदद से नाबाद 136 रन बना लिए हैं। । वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 में शतक जड़ने वाले पहले खिलाड़ी बने। वहीं रहीम ने 12वां टेस्ट शतक लगाया और 186 गेंदों में नाबाद 106 रन बनाए।
Shanto - 136*(260).
— Johns. (@CricCrazyJohns) June 17, 2025
Mushfiqur - 105*(186).
- BANGLADESH 292 FOR 3 DURING STUMPS ON DAY 1 .
What a start for WTC 2025-27 Cycle. pic.twitter.com/hfBwKJsnuS