Advertisement
Advertisement
Advertisement

बांग्लादेश अपने खेल में चरम पर : अटापट्ट

खुलना (बांग्लादेश), 19 जनवरी | जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को देखते हुए मर्वन अटापट्टू का मानना है कि बांग्लादेश इस वक्त पर अपने खेल में शीर्ष पर है। वेबसाइट के अनुसार, अपने खेल और कोचिंग करियर के दौरान अटापट्टू ने बांग्लादेश

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma January 19, 2016 • 18:56 PM
बांग्लादेश अपने खेल में चरम पर : अटापट्ट
बांग्लादेश अपने खेल में चरम पर : अटापट्ट ()
Advertisement

खुलना (बांग्लादेश), 19 जनवरी | जिम्बाब्वे की बल्लेबाजी को देखते हुए मर्वन अटापट्टू का मानना है कि बांग्लादेश इस वक्त पर अपने खेल में शीर्ष पर है। वेबसाइट के अनुसार, अपने खेल और कोचिंग करियर के दौरान अटापट्टू ने बांग्लादेश में काफी समय बिताया है। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज ने पिछले साल बांग्लादेश प्रीमियर लीग (पीबीएल) में चटगांव विकिंग्स टीम के कोच की भूमिका भी निभाई थी।

अटापट्टू ने कहा, "यह एक चुनौती है, क्योंकि हम काफी अच्छी टीम के खिलाफ खेल रहे हैं, जो अपने खेल में शीर्ष पर है। बांग्लादेश के खिलाड़ियों का मानना है कि वह किसी भी स्थिति में जीत सकते हैं और टीम में मैंने यह सबसे बड़ा बदलाव देखा है।"

श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज ने कहा, "हर टीम को अलग-अलग चरणों से गुजरना पड़ता है। इस वक्त पर बांग्लादेश अपने चरम पर है। उन्होंने बांग्लादेश में बड़े-बड़े देशों के खिलाफ खेला है। वह एक टीम के तौर पर खेल रहे हैं।" चार टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की श्रृंखला में बांग्लादेश 2-0 से बढ़त बनाए हुए है और उनका अगला मैच बुधवार को होगा।

Trending


उल्लेखनीय है कि जिम्बाब्वे क्रिकेट की वेबसाइट की रपट के मुताबिक, साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज मखाया एंटिनी और श्रीलंका के पूर्व कप्तान मर्वन अटापट्ट को जिम्बाब्वे का सहायक कोच और बल्लेबाजी सलाहकार बनाया गया है।

एजेंसी


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS