Advertisement

पहले टी 20 में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया

खुलना, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)। पहले टी- 20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टॉस: जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने के लिए टॉस और ऑप्ट जीता। स्थान: शेख अबू नासिर

Advertisement
पहले टी 20 में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया
पहले टी 20 में बांग्लादेश ने 4 विकेट से जिम्बाब्वे को हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 15, 2016 • 06:47 PM

खुलना, 15 जनवरी (CRICKETNMORE)। पहले टी- 20 में बांग्लादेश ने जिम्बाब्वे को 4 विकेट से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 15, 2016 • 06:47 PM

टॉस: जिम्बाब्वे को पहले बल्लेबाजी करने के लिए टॉस और ऑप्ट जीता।

Trending

स्थान: शेख अबू नासिर स्टेडियम, खुलना

जिम्बाब्वे की पारी: 163/7 20 ओवर में (हैमिल्टन हैमिल्टन 79, वुसी सिबांडा 46, मुस्तफिजुर रहमान 2/18, 2/24 अल अमीन हुसैन)

बांग्लादेश की पारी : 166/6 18.4 ओवर में (सब्बीर रहमान 46, मुशफिकुर रहीम 26, तमीम इकबाल 29,  ग्रीम क्रीमर 2/32,  सीन विलियम्स 1/22, ल्यूक जॉंगवे, 1/45)

मैन ऑफ द मैच  : हैमिल्टन मसाकजदा

सीरीज स्कोर : बांग्लादेश सीरीज में 1- 0 से आगे

टीमें इस प्रकार हैं (प्लेइंग इलेवन)

बांग्लादेश: तमीम इकबाल, सौम्या सरकार, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम, महमुदुल्लाह, सब्बीर रहमान, नुरुल हसन (विकेटकीपर), शुवागता होम, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), अल अमीन हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान

जिम्बाब्वे: वुसी सिबांडा, हैमिल्टन मसाकजदा, पीटर लंगर (विकेटकीपर), सीन विलियम्स, मैल्कम वालर, सिकंदर रजा, एल्टन चिगुंबुरा (कप्तान), ल्यूक जॉंगवे, ग्रीम क्रीमर, वेलिंगटन हैमिल्टन, ब्रायन विटोरी

Advertisement

TAGS
Advertisement