Advertisement

तमीम के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने बनाया यह खास रिकॉर्ड

2 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के शानदार शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तीसरे वन डे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 141 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 02, 2016 • 15:46 PM
तमीम के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने बनाया यह खास रिकॉर्ड
तमीम के तूफान में उड़ा अफगानिस्तान, बांग्लादेश ने बनाया यह खास रिकॉर्ड ()
Advertisement

2 अक्टूबर,नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। सलामी बल्लेबाज तमीम इकबाल के शानदार शतक और गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत तीसरे वन डे में बांग्लादेश ने अफगानिस्तान को 141 रन के विशाल अंतर से हरा दिया। इस शानदार जीत के साथ ही मेजबान टीम ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया। बांग्लादेश के 279 रन के जवाब में अफगानिस्तान की टीम 33.5 ओवर में 138 रनों पर ही सिमट गई। 

बुरी खबर: वर्ल्ड कप में अब नहीं होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला!

बांग्लादेश की जीत के हीरो रहे तमीम ने 11 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 118 रन की पारी खेली। उन्होंने इस मैच में अपने वन डे करियर का आठवां शतक लगाया। बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मर्ताजा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया जो सही साबित हुआ। बांग्लादेशी टीम ने निर्धारित 50 ओवरों में आठ विकेट खोकर 279 रन बनाए।  तमीम के अलावा शब्बीर रहमान ने 65 और महमुदुल्लाह ने नाबाद 32 रन का अहम योगदान दिया। 

Trending


गंभीर ने कोहली के लिए ऐसा कर पेश की दोस्ती की नई मिसाल, जरूर जानें

अफगानिस्तान की तरफ से मोहम्मद नबी, मीरवाइज अशरफ और राश्दि खान ने दो-दो विकेट और दौलत जारदान और रहमत शाह ने एक-एक विकेट लिया।  जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम बांग्लादेशी अटैक के सामनें ढेर हो गई और 33.5 ओवर में 138 रन ही बना सकी।  बांग्लादेश के लिए स्पिनर मुशर्रफ हुसैन ने तीन विकेट और तेज गेंदबाज तास्किन अहमद दो विकेट लिए।

OMG: सौरव गांगुली ने खोला सचिन के बारे में यह गजब का राज, जो आजतक एक राज था..

इसके अलावा शफीउल इस्लाम, मोसद्देक़ होसैन सैकत औऱ कप्तान मशरफे मुर्ताजा ने भी एक-एक विकेट हासिल किए। अपनी सरजमीं पर यह बांग्लादेश की लगातार छठी सीरीज जीत है। साल 2014 के बाद उसने इस पाकिस्तान, भारत और साउथ अफ्रीका जैसी टीमों को भी हराया है।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS