Cricket Image for ENG vs IND: एंडरसन का शिकार बने कप्तान कोहली से पवेलियन लौटते हुए बार्मी आर्मा ने (Image Source: Google)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन और भारतीय कप्तान विराट कोहली के बीच दूसरे टेस्ट से ही तीखी नोक-झोंक चल रही थी, पर जब बुधवार को यहां हेडिंग्ले में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में अनुभवी गेंदबाज एंडरसन ने कप्तान कोहली को आउट किया तो इंग्लैंड के फैंस ने भी उनके विकेट का अलग अंदाज में जश्न मनाया।
एंडरसन ने कोहली को आउट करते ही अपने करियर का 629वां विकेट भी ले लिया। कोहली 17 गेदों में महज 7 रन ही बना सके। भारतीय कप्तान जब आउट हो कर पवेलियन लौट रहे थे उस दौरान, इंग्लैंड की फैंस की टोली बार्मी आर्मी को कप्तान कोहली के लिए गुड-बाए गाना गाते सुना गया।
Cheerio Virat
— England's Barmy Army (@TheBarmyArmy) August 25, 2021
Jimmy has 3 in the first hour #ENGvIND pic.twitter.com/OSM9jBe4DS
आउट हो कर लौट रहे कोहली के लिए बार्मी आर्मी को चिरियो, चिरियो गाते सुना गया जिसका मतलब होता है अलविदा।