BB vs MD Dream11 Prediction: मयंक अग्रवाल या श्रेयस गोपाल, किसे बनाएं कप्तान? यहां देखें Fantasy Tea (BB vs MD Dream11 Prediction)
Bengaluru Blasters vs Mangalore Dragons Dream11 Team: महाराजा टी20 ट्रॉफी 2024 का 16वां मुकाबला बेंगलुरु ब्लास्टर्स और मैंगलोर ड्रैगंस के बीच गुरुवार 22 अगस्त को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा।
इस मुकाबले में आप ज्ञानेश्वर नवीन को कैप्टन के तौर पर चुन सकते हो। ये हरफनमौला खिलाड़ी आपको बैटिंग और बॉलिंग दोनों से ही पॉइंट्स जीता सकता है। वो टूर्नामेंट में अब तक 4 मैचों में 8 विकेट चटका चुके हैं। ऐसे में आप उनकी मौजूदा फॉर्म को देखते हुए उन पर भरोसा जता सकते हो। उपकप्तान के तौर पर आप कृष्मूर्ति सिद्धार्थ को चुन सकते हो। उनके नाम 4 मैचों की 3 इनिंग में 66 की औसत और 180.82 की स्ट्राइक रेट से टूर्नामेंट में 132 रन दर्ज हैं।
BB vs MD: मैच से जुड़ी जानकारी