Advertisement

BBL 10: मार्कस स्टोइनिस की तूफानी पारी से मेलबर्न स्टार्स ने होबार्ट हरिकेंस को 10 रनों से हराया

ओवल के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 27वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने 10 रनों से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6

Advertisement
BBL 10: Marcus Stoinis helped Melbourne Stars to beat Hobart Hurricanes by 10 runs
BBL 10: Marcus Stoinis helped Melbourne Stars to beat Hobart Hurricanes by 10 runs (Marcus Stoinis)
Shubham Shah
By Shubham Shah
Jan 04, 2021 • 06:31 PM

ओवल के मैदान पर खेले गए बीबीएल के 27वें मुकाबले में होबार्ट हरिकेन्स ने 10 रनों से हरा दिया। मेलबर्न स्टार्स द्वारा दिए गए 184 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी होबार्ट की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन ही बना पाई। देखें लाइव स्कोरकार्ड

Shubham Shah
By Shubham Shah
January 04, 2021 • 06:31 PM

होबार्ट की टीम के लिए उनके ओपनिंग बल्लेबाज बेन मैकडरमोट ने सबसे ज्यादा 91 रनों की पारी खेली। इसके अलावा डेविड मलान ने 26 रन बनाए। इन दोनों के अलावा कोई भी बल्लेबाज खुल कर नहीं खेल पाया और टीम लक्ष्य से 10 रन दूर रह गई। 

Trending

मेलबर्न स्टार्स के लिए सैम रैनबर्ड ने सबसे ज्यादा 2 विकेट चटकाए। इसके अलावा बिली स्टैंलेक, एडम जाम्पा और लियाम हैचर को एक-एक विकेट हासिल हुआ। 

इससे पहले मेलबर्न स्टार्स की टीम ने ओपनर मार्कस स्टोइनिस की तूफानी 55 गेंदों में 97 रनों की पारी के बदौलत 20 ओवरों में 6 विकेट के नुकसान पर 183 रन बनाए। स्टोइनिस के अलावा निकोलस पूरन(26) और हिल्टन कार्टराइट(36) ने भी टीम के लिया अच्छा योगदान दिया।

Advertisement

Advertisement