भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 89वीं सालाना बैठक अहमदाबाद में हुई। इस मीटिंग के शुरू होने से पहले एक बड़ा फैसला लिया गया जिसमें बीसीसीआई के जनरल मैनेजर वी पी राव को अपना पद छोड़ना पड़ा। बैठक शुरू होते ही कई मुद्दों के ऊपर चर्चा की गई।
पिछले काफी समय से ये कयास लगाए जा रहे थे कि आईपीएल 2021 में हमें 10 टीमें खेलती हुई नजर आ सकती हैं, लेकिन बीसीसीआई की सालाना आम बैठक में ये फैसला लिया गया है कि 2 नई टीमों को 2022 में होने वाले आईपीएल से शामिल किया जाएगा।
आईपीएल 2022 में दो नई टीमों को शामिल करने की खबर से क्रिकेट फैंस बेहद खुश होंगे, लेकिन अब ये देखना दिलचस्प होगा कि आईपीएल 2022 में शामिल 2 नई टीमें कौन सी होंगी और इनके मालिक कौन होंगे। अगर खबरों की मानें तो इस रेस में अडानी ग्रुप और संजीव गोयनका फिलहाल आगे चल रहे हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि आईपीएल में एक टीम अहमदाबाद की हो सकती है।