Team India (Twitter)
नई दिल्ली, 12 जुलाई| बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि जब भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया का दौरा करने जाएगी तो एकांतवास की समय सीमा कम की जाएगी। भारत को दिसंबर-जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है।
गांगुली ने इंडिया टुडे से कहा, "हमने दौरे की पुष्टि कर दी है। दिसंबर में हम वहां जाएंगे। हमें उम्मीद है कि एकांतवास के जो दिन हैं वो कम होंगे क्योंकि हम नहीं चाहते कि खिलाड़ी इतनी दूर जाकर दो सप्ताह तक होटल के कमरे में बैठे रहें। यह काफी तनावग्रस्त और निराशा वाली बात होगी।"
उन्होंने कहा, "जैसा मैंने कहा कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड अच्छी स्थिति में हैं, सिर्फ मेलबर्न को छोड़कर। इसलिए इस बात को ध्यान रखते हुए हम वहां जा रहे हैं और उम्मीद है कि एकांतवास के दिन कम होंगें और हम क्रिकेट में जल्द वापसी करेंगे।"