Advertisement

IPL 2023 ने BCCI को किया मालामाल, कमाए इतने करोड़ की उड़ जाएंगे आपके होश

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार BCCI ने 2023 के आईपीएल से 5000 करोड़ से ज्यादा की 'एक्ट्रा' कमाई की थी।

Advertisement
IPL 2023 ने BCCI को किया मालामाल, कमाए इतने करोड़ की उड़ जाएंगे आपके होश
IPL 2023 ने BCCI को किया मालामाल, कमाए इतने करोड़ की उड़ जाएंगे आपके होश (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 20, 2024 • 07:26 PM

BCCI ने 2008 में आईपीएल की शुरुआत की थी। इसके बाद से इस लीग की लोकप्रियता और बीसीसीआई को इससे होने वाली कमाई में भी भारी इजाफा देखने को मिल रहा है। हाल ही में आई एक रिपोर्ट में बीसीसीआई को IPL से होनी वाली कमाई में बड़ा खुलासा हुआ हैं। रिपोर्ट के अनुसार BCCI को IPL 2023 से करीब 5,120 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। आपको बता दे कि यह आईपीएल 2022 की तुलना में 116 प्रतिशत ज्‍यादा है।

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 20, 2024 • 07:26 PM

'इकोनॉमिक टाइम्स' की एक रिपोर्ट के अनुसार , बीसीसीआई को आईपीएल 2023 से करीब 5120 करोड़ रुपये की 'एक्ट्रा' कमाई हुई है जो आईपीएल 2022 के मुकाबले 116% ज्यादा है। आपको बता दे कि 2022 के आईपीएल में बीसीसीआई की कमाई 2,367 करोड़ रुपये हुई थी। 

Trending

बीसीसीआई की 2022-23 की सालाना रिपोर्ट के अनुसार आईपीएल 2023 से कुल इनकम साल-दर-साल 78% बढ़कर 11,769 करोड़ रुपये हो गई। वहीं दूसरी तरफ खर्च 66% बढ़कर 6,648 करोड़ हो गया। यह बढ़ोत्तरी मीडिया राइट्स और स्पॉन्सर डील्स की बदौलत देखने को मिली है। सालाना रिपोर्ट से पता चलता है कि बीसीसीआई की मीडिया राइट्स की आमदनी आईपीएल 2022 से 3,780 करोड़ के मुकाबले आईपीएल 2023 से 131% बढ़कर 8,744 करोड़ हुई। 

इस ग्रोथ का श्रेय 2023-27 साइकिल के लिए 48,390 करोड़ रुपये के न्यू मीडिया राइट्स डील्स को दिया जा सकता है। डिज़्नी स्टार ने 23,575 करोड़ रुपये की बिड के साथ आईपीएल के टीवी राइट्स हासिल किए, जबकि Viacom18 के मालिकाना हक वाले JioCinema ने 23,758 करोड़ रुपये में डिजिटल राइट्स हासिल किये थे। 

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

BCCI ने पांच सालों के लिए आईपीएल का टाइटल स्पॉन्सर टाटा संस को बेचकर 2,500 करोड़ रुपये की कमाई की थी। बोर्ड ने इसके अलावा MyCircle11, RuPay, angelOne और Ceat को एसोसिएट स्पॉन्सरशिप बेचकर 1,485 करोड़ रुपये की कमाई की थी। ऐसे में कोई हैरानी वाली बात नहीं है कि बीसीसीआई ने पैसे के मामले सभी क्रिकेट बोर्ड को पछाड़ते हुए सबसे अमीर बोर्ड बन गया है। 

Advertisement

Advertisement