IPL 2020 : इस महीने के अंत में रेकी करने यूएई पहुंचेगी बीसीसीआई टीम
दुबई, 11 अगस्त | बीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच यूएई में लीग से जुड़ी तमाम जगहों की रेकी कर सकता है। आईपीएल का 13वां सीजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमिरात (यूएई)
दुबई, 11 अगस्त | बीसीसीआई का शीर्ष प्रतिनिधिमंडल अगस्त के तीसरे सप्ताह में दुबई पहुंच यूएई में लीग से जुड़ी तमाम जगहों की रेकी कर सकता है। आईपीएल का 13वां सीजन इस बार कोविड-19 के कारण संयुक्त अरब अमिरात (यूएई) में खेला जाएगा। आईपीएल इस बार दुबई के तीन शहर-अबु धाबी, दुबई और शरजाह में 19 सितंबर से 10 नवंबर के बीच खेला जाएगा।
गल्फ टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, आईपीएल चेयरमैन बृजेश पटेल, बीसीसीआई के अंतरिम सीईओ हेमंग अमीन और आईपीएल के सीओओ को यूएई पहुंचने के बाद अपने-अपने होटलों के कमरों में छह दिन क्वारंटीन रहना होगा इसके बाद वह काम पर जा सकते हैं।
Trending
बीसीसीआई को यूएई में आईपीएल मेजबानी के लिए भारतीय सरकार की तरफ से हरी झंडी मिल गई है।
लीग में हालांकि इस बार नया प्रायोजक देखने को मिलेगा क्योंकि वीवो को लीग के मुख्य प्रायोजक के तौर पर से हटा दिया गया है। नए प्रायोजक के लिए बीसीसीआई ने आवेदन आमंत्रित किए हैं जिसको जमा करने की आखिरी तारीख 14 अगस्त है।