Advertisement
Advertisement
Advertisement

शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट मैच कराए जाने वाले आइडिया पर दिया ऐसा बयान

6 जनवरी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी चार दिनी टेस्ट मैच के विचार को खारिज कर दिया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच को लाने पर विचार कर रही है, जिसका

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat January 06, 2020 • 16:54 PM
शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट मैच कराए जाने वाले आइडिया पर दिया ऐसा बयान Images
शोएब अख्तर ने 4 दिन के टेस्ट मैच कराए जाने वाले आइडिया पर दिया ऐसा बयान Images (twitter)
Advertisement

6 जनवरी। पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी चार दिनी टेस्ट मैच के विचार को खारिज कर दिया है। आईसीसी विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप-2023 से चार दिन के टेस्ट मैच को लाने पर विचार कर रही है, जिसका कई पूर्व और मौजूदा खिलाड़ी लगातार विरोध कर रहे हैं। अख्तर को लगता है कि आईसीसी बीसीसीआई की मंजूरी के बिना इस विचार पर अंतिम मुहर नहीं लगाएगी और सौरभ गांगुली की अध्यक्षता वाली बीसीसीआई इसके लिए कभी हां नहीं बोलेगी।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, "चार दिन के टेस्ट मैच खेलने का विचार बकवास है और किसी को भी इसमें दिलचस्पी नहीं लेना चाहिए। बीसीसीआई अध्यक्ष सौरभ गांगुली समझदार इंसान है और वह इसे होने नहीं देंगे। वह टेस्ट क्रिकेट को मरने नहीं देंगें।"

Trending


दाएं हाथ के पूर्व तेज गेंदबाज ने कहा, "आईसीसी बिना बीसीसीआई की मंजूरी के चार दिन के टेस्ट मैच को ला नहीं सकती।"

उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि पाकिस्तान, श्रीलंका और भारत को आगे आकर इसके खिलाफ ज्यादा आवाज उठानी चाहिए। मैं चाहता हूं कि मेरे देश के दिग्गज क्रिकेटर इसके खिलाफ आवाज उठाएं।"

सचिन तेंदुलकर, गौतम गंभीर, ग्लैन मैक्ग्रा, रिकी पोंटिंग जैसे खिलाड़ी चार दिन के टेस्ट मैच का पहल ही विरोध कर चुके हैं।

मौजूदा क्रिकेटरों में आस्ट्रेलिया के टेस्ट कप्तान टिम पेन, नाथन लॉयन, भारत के कप्तान विराट कोहली भी इसके खिलाफ बोल चुके हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement