Advertisement

'मैं अपील वापस ले लेता', बेन स्टोक्स के बयान पर पैट कमिंस ने एक शब्द में दिया जवाब

एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट के आखिरी दिन जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो आउट हुए उसे लेकर हर कोई अलग-अलग पक्ष रख रहा है लेकिन जब बेन स्टोक्स से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि वो अपील वापस ले लेते।

Advertisement
'मैं अपील वापस ले लेता', बेन स्टोक्स के बयान पर पैट कमिंस ने एक शब्द में दिया जवाब
'मैं अपील वापस ले लेता', बेन स्टोक्स के बयान पर पैट कमिंस ने एक शब्द में दिया जवाब (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jul 03, 2023 • 10:31 AM

ऑस्ट्रेलिया ने बेशक दूसरा एशेज टेस्ट जीत लिया हो लेकिन इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को आउट किया गया उसे लेकर विवाद काफी बढ़ रहा है। एलेक्स कैरी ने जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट किया उसे लेकर कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पैट कमिंस को वो अपील वापस ले लेनी चाहिए थी। यहां तक कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कहा है कि अगर वो होते तो वो जरूर अपील वापस ले लेते।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
July 03, 2023 • 10:31 AM

हालांकि, जब पैट कमिंस से इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान पर सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया। मैच के बाद प्रेजेंटर ने पैट कमिंस से पूछा: बेन स्टोक्स का कहना है कि वो बेयरस्टो को आउट करने की अपील वापस ले लेते।

Trending

पैट कमिंस ने इस पर सिर्फ एक शब्द में जवाब देते हुए कहा- ओके।

इस घटना ने सोशल मीडिया पर क्रिकेट एक्सपर्ट्स की राय को भी बांट दिया है। वहीं, घटना के बारे में बात करते हुए स्टोक्स ने कहा था, "ये कब उचित है कि अंपायरों ने ओवर खत्म कर दिया है? क्या ऑन-फील्ड अंपायर्स ने कुछ हरकत की, क्या ये ओवर खत्म होने का संकेत है? मुझे नहीं पता। जॉनी अपनी क्रीज में था और फिर अपनी क्रीज से बाहर था। मैं इस तथ्य पर विवाद नहीं कर रहा हूं कि ये आउट है क्योंकि ये आउट है।"

आगे बोलते हुए उन्होंने कहा, "अगर जूता दूसरे पैर में होता तो मैं अंपायरों पर अधिक दबाव डालता और पूछता कि क्या उन्होंने ओवर कह दिया है और खेल की पूरी भावना के बारे में गहराई से सोचा है और क्या मैं ऐसा कुछ करना चाहूंगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए ये मैच जीतने वाला क्षण था। क्या मैं उस तरीके से गेम जीतना चाहूंगा? मेरे लिए जवाब नहीं है।"

Also Read: Live Scorecard

जब स्टोक्स से पूछा गया कि अगर ऐसा किसी ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी के साथ हुआ होता तो क्या वो रन-आउट की अपील वापस ले लेते, स्टोक्स ने कहा, "हां"।

Advertisement

Advertisement