'मैं अपील वापस ले लेता', बेन स्टोक्स के बयान पर पैट कमिंस ने एक शब्द में दिया जवाब (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया ने बेशक दूसरा एशेज टेस्ट जीत लिया हो लेकिन इस टेस्ट मैच के पांचवें दिन जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को आउट किया गया उसे लेकर विवाद काफी बढ़ रहा है। एलेक्स कैरी ने जिस तरह से जॉनी बेयरस्टो को स्टंप आउट किया उसे लेकर कुछ एक्सपर्ट्स का मानना है कि पैट कमिंस को वो अपील वापस ले लेनी चाहिए थी। यहां तक कि इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने भी कहा है कि अगर वो होते तो वो जरूर अपील वापस ले लेते।
हालांकि, जब पैट कमिंस से इस घटना के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के बयान पर सिर्फ एक शब्द में जवाब दिया। मैच के बाद प्रेजेंटर ने पैट कमिंस से पूछा: बेन स्टोक्स का कहना है कि वो बेयरस्टो को आउट करने की अपील वापस ले लेते।
पैट कमिंस ने इस पर सिर्फ एक शब्द में जवाब देते हुए कहा- ओके।