Hobart Hurricanes vs Sydney Sixers: स्टीव स्मिथ गजब की फॉर्म में हैं। बिग बैश लीग में एक के बाद एक स्टीव स्मिथ के बल्ले से विस्फोटक पारी निकल रही हैं। सोमवार को होबार्ट हरिकेंस (Hobart Hurricanes) के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान स्टीव स्मिथ (Steve Smith) ने विपक्षी गेंदबाजों की जमकर खबर ली। स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला एक छक्का बेलेरिव ओवल (Bellerive Oval) की छत पर जा गिरा। सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए, स्टीव स्मिथ के बल्ले से निकला ये छक्का तस्मानियाई मैदान में छत के ऊपर से टकराया।
ये छक्का सातवें ओवर की तीसरी गेंद पर आया, हरिकेंस की टीम ने टिम डेविड को पावरप्ले रिस्ट्रिक्शन हटने के ठीक बाद अटैक में लाया। विपक्षी टीम स्टीव स्मिथ स्थिति के प्रति सतर्क थी लेकिन, यहां पर भी बाजी स्मिथ ने ही मारी। टिम डेविड ने फुल पिच गेंद फेंकी जिसपर स्मिथ ने क्रीज पर जमे रहकर ही छक्का जड़ दिया।
इस शॉट को खेलने के लिए स्टीव स्मिथ गेंद की लाइन के विपरीत गए और इसे पूरी तरह से मिड-विकेट क्षेत्र की ओर ढकेल दिया। बैटर की टाइमिंग इतनी अच्छी थी कि गेंद हवा में तैरती रही और बेलेरिव ओवल के ऊपर जाकर गिरी। वहीं अगर मैच की बात करें तो बल्लेबाजी की शुरुआत करते हुए स्टीव स्मिथ ने 200 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 33 गेंदों में 66 रनों की प्रभावशाली पारी खेली।
ONTO THE ROOF. STEVE SMITH YOU ARE A FREAK#BBL12 @BKTtires #GoldenMoment pic.twitter.com/W73ebCf0m6
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 23, 2023