IPL 2025 फाइनल को लेकर बड़ा अपडेट, कोलकाता की जगह अहमदाबाद बन सकता है नया वेन्यू (Image Source: Google)
IPL 2025 का फाइनल अब ईडन गार्डन्स(Eden Gardens) की बजाए अहमदाबाद(Ahmedabad) में हो सकता है। भारत-पाक सीमा पर तनाव के कारण लीग एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दी गई थी। अब 16 या 17 मई से टूर्नामेंट दोबारा शुरू हो सकता है। वहीं, बारिश की आशंका के चलते BCCI कोलकाता से फाइनल शिफ्ट करने पर विचार कर रही है।
IPL 2025 का फाइनल अब कोलकाता की जगह कहीं और हो सकता है। ईडन गार्डन्स में फाइनल होना तय था क्योंकि पिछले सीजन KKR ने खिताब जीता था। लेकिन अब मौसम और सुरक्षा के कारण इसकी जगह बदली जा सकती है।
PTI की रिपोर्ट के मुताबिक, BCCI इस फैसले पर इसलिए विचार कर रहा है क्योंकि एक तो भारत-पाक सीमा पर हालात बिगड़े हैं, और दूसरा कोलकाता में मौसम का मिजाज भरोसेमंद नहीं दिख रहा।