Advertisement
Advertisement
Advertisement

बीग बैश लीग में ब्रेंडन मैक्कुलम ने रचा इतिहास, टी- 20 में ऐसा करने वाले केवल तीसरे बल्लेबाज बने

28 दिसंबर, ब्रिस्वेन (CRICKETNMORE)। बीग बैश लीग 2016- 17 के 8वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को 3 विकेट से हरा दिया।  ब्रिस्बेन हीट ने पहले टॉस जीतकर सिडनी थंडर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पहले

Advertisement
बीग बैश लीग में ब्रेंडन मैक्कुलम ने रचा इतिहास, टी- 20 क्रिकेट में ऐसा करने वाल
बीग बैश लीग में ब्रेंडन मैक्कुलम ने रचा इतिहास, टी- 20 क्रिकेट में ऐसा करने वाल ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 28, 2016 • 11:50 PM

28 दिसंबर, ब्रिस्वेन (CRICKETNMORE)। बीग बैश लीग 2016- 17 के 8वें मैच में ब्रिस्बेन हीट ने सिडनी थंडर को 3 विकेट से हरा दिया।  ब्रिस्बेन हीट ने पहले टॉस जीतकर सिडनी थंडर को पहले बल्लेबाजी करने के लिए कहा। पहले बल्लेबाजी करते हुए सिडनी थंडर केवल 157 रन ही 20 ओवर में बना सकी। ब्रिस्बेन हीट के तरफ से बद्री और जेडी विल्डेरमठ ने 2 – 2 विकेट आपस में बांटे। इसके अलावा स्टेकेटी को 1 विकेट मिला। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 28, 2016 • 11:50 PM

इन भारतीय क्रिकेटरों ने साल 2016 में की शादी..

Trending

वहीं दूसरी और 158 रन का पीछा करने उतरी ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 7 विकेट खोकर मैच को जीत लिया। ब्रिस्बेन हीट की टीम ने 160 रन 19.4ओवर में बना पाई। ब्रिस्बेन हीट के तरफ से  सीए लीन ने सबसे ज्यादा 85 रन बनाए। सिडनी थंडर की तरफ से गेंदबाजी में पीजे कममिन्स,  फवाद अहमद और सीजे ग्रीन को 2- 2 विकेट मिला तो वहीं 1 विकेट सीजे मकके को मिला।

झारखंड के इस युवा बल्लेबाज ने एम एस धोनी की तरह लिखा क्रिकेट में नया इतिहास

आज के मैच में हालांकि  ब्रिस्बेन हीट के बल्लेबाज ब्रेंडन मैक्कुलम केवल 4 रन ही बना पाए लेकिन टी- 20 क्रिकेट में 7000 रन पूरा करने वाले वर्ल्ड के केवल तीसरे बल्लेबाज बन गए। इस समय इस मामले में टी- 20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन क्रिस गेल के नाम हैं जिनके पास अभी 9777 और ब्रैड हॉज के नाम 7135 रन शामिल है।

अनुष्का और कोहली करेंगे सगाई, 2 से 3 दिन में यहां पर करने वाले हैं सगाई

Advertisement

TAGS
Advertisement