Advertisement
Advertisement
Advertisement

WATCH: 'आपसे मिलकर खुशी हुई', ब्रेट ली ने लाइव मैच में निखिल चौधरी से की हिंदी में बात

पंजाब के निखिल चौधरी इस समय बिग बैश लीग 2023-24 में होबार्ट हरिकेंस के लिए खेल रहे हैं और वो अपनी बल्लेबाजी से लाइमलाइट में भी आ गए हैं।

Advertisement
WATCH: 'आपसे मिलकर खुशी हुई',  ब्रेट ली ने लाइव मैच में निखिल चौधरी से की हिंदी में बात
WATCH: 'आपसे मिलकर खुशी हुई', ब्रेट ली ने लाइव मैच में निखिल चौधरी से की हिंदी में बात (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jan 04, 2024 • 04:56 PM

भारतीय मूल के क्रिकेटर निखिल चौधरी इस समय बिग बैश लीग में अपनी बल्लेबाजी से सुर्खियां बटोर रहे हैं। पंजाब से आने वाले निखिल ने बीबीएल के इस सीजन में होबार्ट हरिकेंस के लिए कई शानदार पारियां खेली और हारिस रऊफ जैसे गेंदबाजों की भी पिटाई की। यही कारण है कि ऑस्ट्रेलिया में वो चर्चा का विषय बने हुए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
January 04, 2024 • 04:56 PM

गुरुवार, 4 जनवरी को मेलबर्न के डॉकलैंड्स स्टेडियम में जब होबार्ट हरिकेंस और मेलबर्न रेनेगेड्स के बीच मैच चल रहा था तो भी निखिल चौधरी पर फोकस था क्योंकि तब ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रेट ली उनसे लाइव चैट करते नजर आए। ब्रेट ली ने निखिल के साथ हिंदी में बात की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Trending

 ली ने ऑन-एयर चौधरी से कहा, "निखिल, ब्रेट ली यहां। आप कैसे हो? आप से मिल के खुशी हुई।"

ब्रेट ली की हिंदी की तारीफ करते हुए निखिल चौधरी ने उत्तर दिया, "आपकी हिंदी बहुत अच्छी है दोस्त!"

Also Read: Live Score

आपको बता दें कि पंजाब के 27 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में अपने बीबीएल डेब्यू में पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ 31 में से 40 रन बनाए। उन्होंने एक ओवर भी फेंका और पांच रन देकर कोई विकेट नहीं ले सके। उन्मुक्त चंद की तरह, निखिल चौधरी ऑस्ट्रेलियाई टी-20 लीग में खेलने वाले कुछ भारतीय क्रिकेटरों में से हैं। पंजाब के लिए दो लिस्ट-ए मैचों सहित 14 मैचों के बाद ये ऑलराउंडर ब्रिस्बेन में स्थानांतरित हो गया और अब वो ऑस्ट्रेलिया में अपना भविष्य बनाने की कोशिश कर रहे हैं। निखिल ने हरिकेन्स के लिए मौजूदा सीज़न में चार मैच खेले हैं। उन्होंने 153.19 की स्ट्राइक रेट से 72 रन बनाए हैं और कुछ विकेट भी लिए हैं।

Advertisement

Advertisement