Advertisement
Advertisement
Advertisement

चेन्नई के फैन्स के लिए चेन्नई सुपरकिंग्स टीम ने उठाया हैरानी भरा कदम, आईपीएल में कभी नहीं हुआ ऐसा

चेन्नई, 19 अप्रैल | दो साल के प्रतिबंध के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक अपनी टीम को लेकर इस कदर उत्साहित हैं कि पुणे में होने वाले टीम के अलगे

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat April 19, 2018 • 18:38 PM
सीएसके
सीएसके ()
Advertisement

चेन्नई, 19 अप्रैल | दो साल के प्रतिबंध के बाद इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण में लौटी चेन्नई सुपर किंग्स के प्रशंसक अपनी टीम को लेकर इस कदर उत्साहित हैं कि पुणे में होने वाले टीम के अलगे मैच को देखने के लिए वे 'विसल पोडु एक्सप्रेस' में सवार होकर पुणे रवाना हो गए हैं।

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

Trending


कावेरी नदी जल विवाद के कारण चेन्नई के घरेलू मैचों को पुणे स्थानांतरित कर दिया गया है लेकिन उसके प्रशंसक किसी भी कीमत पर अपने टीम का समर्थन करने से पीछे नहीं हट रहे हैं और इसके लिए टीम प्रबंधन भी इन प्रशंसकों की मदद कर रहा है। 

चेन्नई के टीम प्रबंधन ने शुक्रवार को पुणे में होने वाले अगले मैच के लिए हजारों प्रशंसकों के लिए एक चार्टर्ड ट्रेन 'विसल पोडु एक्सप्रेस' की व्यवस्था की है। सूत्रों की मानें तो टीम प्रबंधन ने इस स्पेशल ट्रेन के लिए 23 लाख रुपये खर्च किए हैं।

इसके अलावा इन प्रशंसकों के लिए भोजन, रहने के लिए स्थान, परिवहन और मैच टिकटों की भी व्यवस्था की है। ये व्यवस्था केवल शुक्रवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए ही है। 

चेन्नई के हजारों समर्थक गुरुवार सुबह छह बजे ही चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंच गए। विसल पोडु एक्सप्रेस सुबह आठ बजकर 30 मिनट पर चेन्नई से पुणे के लिए रवाना हो गई। भारतीय रेलवे द्वारा प्रदान किए गए इस ट्रेन में एक वातानुकूलित सहित कुल 14 डिब्बे हैं। शुक्रवार रात मैच समाप्त होने के बाद प्रशंसक वापस इसी ट्रेन से चेन्नई रवाना हो जाएंगे। 

आईपीएल के 8 कप्तानों की हॉट वाइफ्स और गर्लफ्रेंड,देखें PICS 

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइन्फो ने चेन्नई सुपर किंग्स के सीईओ काशी विश्वनाथन के हवाले से कहा, "प्रशंसकों ने तीन दिन पहले ही मैच देखने के लिए प्रबंध करने का अनुरोध किया था। हमने सोचा कि यह उन प्रशंसकों को टीम की तरफ से कुछ देने का अच्छा मौका है, जिन्होंने हमेशा टीम को अपना समर्थन दिया है, खासकर तब जब टीम दो साल बाद लौटी है।" 


Cricket Scorecard

Advertisement