आईपीएल 2024 (IPL 2024) में चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super Kings) ने अपनी शुरुआत नए कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ (Ruturaj Gaikwad) के अंडर में अच्छे से की थी। हालांकि लीग स्टेज के मैच खत्म होते-होते टीम का प्रदर्शन पटरी से उतर गया और वो प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके। उन्होंने 14 मैच में 7 जीते और 7 हारे और पॉइंट्स टेबल में 5वें स्थान पर रहे। टीम अब अगले सीजन पर ध्यान लगाएगी। ऐसे में मैनेजमेंट अगले सीज़न से पहले कई बदलाव करने पर विचार करेगा। उस चीज को ध्यान में रखते हुए हम उन 4 खिलाड़ियों के बारे में बताएगी जिन्हें सीएसके आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर देगी।
डेरिल मिचेल
डेरिल मिचेलउन खिलाड़ियों में से एक हैं जिन्हें सीएसके निश्चित रूप से आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले रिलीज कर सकती है। आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 14 करोड़ की भारी भरकम राशि में खरीदा था। हालाँकि उनसे जिस तरह के प्रदर्शन करने की उम्मीद की गयी थी उसमें वो पूरी तरह से नाकाम रहे। वह कीमत को उचित नहीं ठहरा सके। सीएसके भविष्य में मध्यक्रम का हिस्सा बनने के लिए किसी अन्य खिलाड़ी पर विचार करेगी। इसलिए, वे मिचेल को रिलीज कर सकते है। मिचेल ने आईपीएल 2024 में 13 मैच खेले और 142.60 के स्ट्राइक रेट की मदद से 318 रन बनाये है। इस दौरान उन्होंने 2 अर्धशतक जड़े है।