Cricket Image for CSK ने आखिरी लीग मैच से पहले चली बड़ी चाल,मुंबई इंडियंस के इस गेंदबाज को किया टीम (Image Credit: CPL via Getty Images)
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने चोट के कारण बाहर हुए सैम कुरेन (Sam Curran) की जगह आईपीएल 2021 के बाकी बचे मुकाबलों के लिए बारबाडोस के तेज गेंदबाज डोमिनिक ड्रेक्स (Dominic Drakes) को टीम में शामिल किया है। कुरेन पीठ के निचले हिस्से में चोट के काऱण आईपीएल से बाहर हो चुके हैं।
ड्रेक्स पहले से ही आईपीएल बबल का हिस्सा हैं। वह बतौर नेट गेंदबाज मुंबई इंडियंस की टीम के साथ थे।
23 वर्षीय बाएं हाथ के गेंदबाज डोमिनिक, वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर वेसबर्ट के बेटे हैं। उन्होंने हाल ही में सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को कैरेबियन प्रीमियर लीग 2021 का खिताब जिताने में अहम रोल निभाया था।
We all go :DD https://t.co/Q432sKk45R
— Chennai Super Kings - Mask Pdu Whistle Pdu! (@ChennaiIPL) October 6, 2021
Hearty Welcome to the Super Fam! #WhistlePodu #Yellove pic.twitter.com/z0VmcP9ahA