Advertisement
Advertisement
Advertisement

आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने की हैडिन के करियर के समापन की घोषणा

बर्मिघम, 28 जुलाई| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के करियर के समापन का फैसला किया है। क्लार्क ने बताया कि चयन समिति

Advertisement
Clarke confirms selectors calling time on Haddin
Clarke confirms selectors calling time on Haddin ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 28, 2015 • 12:34 PM

बर्मिघम, 28 जुलाई| आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कप्तान माइकल क्लार्क ने मंगलवार को इस बात की पुष्टि की है कि चयनकर्ताओं ने अनुभवी विकेटकीपर/बल्लेबाज ब्रैड हैडिन के करियर के समापन का फैसला किया है। क्लार्क ने बताया कि चयन समिति के अध्यक्ष रॉड मार्श, समिति के अन्य सदस्यों ने और कोच डारेन लेहमन ने डर्बिशर के साथ अभ्यास के दौरान हैडिन से मुलाकात की और उन्हें बताया कि वे तीसरे टेस्ट में विकेटकीपर पीटर नेविले को टीम में शामिल करना चाहते हैं।

हैडिन पारिवारिक कारणों से लॉर्ड्स में हुए दूसरे टेस्ट में हिस्सा नहीं ले सके थे, जिसके कारण नेविले को पदार्पण का मौका मिला था। हैडिन ने डर्बीशर के खिलाफ अभ्यास मैच में भी हिस्सा नहीं लिया और एजबेस्टन में प्रशिक्षण सत्र के दौरान ही कम ही नजर आए।

 क्लार्क ने कहा, "रॉर्ड और लेहमन ने मुझे बताया कि वे क्या विचार कर रहे हैं। निश्चित तौर पर मेरे लिए यह बहुत कठिन है, क्योंक हैडिन के साथ मेरा संबंध काफी घनिष्ठ है। मैं उनके साथ खेलते हुए बड़ा हुआ हूं। हमने साथ-साथ लंबा वक्त गुजारा और उनके टीम के साथ बने रहने से खुश हैं। जब भी कोई अवसर आता है, हैडिन उसका पूरा फायदा उठाते हैं।"

क्लार्क ने कहा, "हैडिन अभी भी खेलना चाहते हैं और नेविले के साथ उनकी अच्छी दोस्ती है। पिछले कुछ समय से हैडिन टीम में अपनी भूमिका नेविले को परिपक्वता हासिल करने में मदद करने और टीम का नेतृत्व करने वाले की देखते रहे हैं। हैडिन और नेविले के बीच इतनी अच्छी मित्रता है कि इससे सम्मान कम होने जैसी कोई बात नहीं होगी।"

उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष 5-0 से एशेज पर कब्जा जमाने में हैडिन की अहम भूमिका रही थी। हालांकि उसके बाद से हैडिन खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 28, 2015 • 12:34 PM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement