Advertisement
Advertisement
Advertisement

3.90 की औसत से रन बनाकर कॉलिन डी ग्रैंडहोम ने बनाया शर्मनाक रिकॉर्ड, 1 रन देकर इस गेंदबाज ने 4 बार किया OUT

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। ग्रैंडहोम ने 8 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से सिर्फ 9 रन...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 10, 2021 • 18:03 PM
Colin de Grandhomme scores 39 runs in 10 innings with an average of 3.9
Colin de Grandhomme scores 39 runs in 10 innings with an average of 3.9 (Image Source: Google)
Advertisement

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर कॉलिन डी ग्रैंडहोम (Colin de Grandhomme) ने ढाका में बांग्लादेश के खिलाफ पांचवें टी-20 इंटरनेशनल में शर्मनाक रिकॉर्ड बना दिया। ग्रैंडहोम ने 8 गेंदों का सामना करते हुए एक चौके की मदद से सिर्फ 9 रन बनाए। उन्हें स्पिनर नसुम अहमद ने अपना शिकार बनाया। 

ग्रैंडहोम टी-20 इंटरनेशनल में लगातार सबसे ज्यादा बार सिंगल स्कोर पर आउट होने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। लगातार दसवीं पारी में ग्रैंडहोम 10 से कम रन के निजी स्कोर पर आउट हुए हैं। इससे पहले यह रिकॉर्ड आयरलैंड के सिमी सिंह के नाम था, जो लगातार 9 पारियों में सिंगल स्कोर पर आउट हुए थे। 

Trending


ग्रैंडहोम ने इस टी-20 सीरीज के पांच मैचों कुल 18 रन बनाए, जिसमें दो बार वह 0 पर आउट हुए। उन्होंने क्रमश: 1, 8, 0, 0, 9 रन की पारी खेली। उन्होंने पिछली 10 पारियों में 3.90 की औसत सिर्फ 39 रन बनाए हैं। 

नसुम अहमद के आगे बुरा हाल

Also Read: T20 World Cup 2021 Schedule and Squads

अहमद ने इस सीरीज में ग्रैंडहोम को सिर्फ 9 गेंद डाली और सिर्फ एक रन देकर उन्हें चार बार आउट किया। बता दें कि ग्रैंडहोम को टी-20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड की टीम में शामिल नहीं किया गया है।  


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement