Advertisement

जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में धराशायी किया

23 जुलाई, मेनचेस्टर, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 25 साल के जो रूट ने दोहरा शतक जमाया। रूट ने टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में यह दूसरा दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले जो रूट

Advertisement
 जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में छोड़ा पीछे
जो रूट ने कोहली को टेस्ट क्रिकेट में छोड़ा पीछे ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jul 23, 2016 • 08:25 PM

23 जुलाई, मेनचेस्टर, (CRICKETNMORE)। पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड के 25 साल के जो रूट ने दोहरा शतक जमाया। रूट ने टेस्ट क्रिकेट के अपने करियर में यह दूसरा दोहरा शतक जमाया है। इससे पहले जो रूट ने साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 200 रनों की पारी खेली थी। जो रूट ने अबतक अपने टेस्ट करियर में कुल 44 टेस्ट मैच की 79 पारियों में 3754 + रन रूट ने 9  शतक और 20 दफा 50 रन या उससे रन जमाए हैं। कोहली को झटका, गर्लफ्रेंड अनुष्का शर्मा ने किसी और से की सगाई

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
July 23, 2016 • 08:25 PM

अपने इस शानदार पारी के दौरान रूट ने कई असंभव से कारनामें किए हैं। जो रूट इस समय केवल 25 साल और 106 दिन के हैं और उन्होंने इतने कम उम्र में 2 दफा 200 रन बनानें का कारनामा कर लिया है। इस उम्र में सर्वाधिक बार दोहरा शतक जमाने में जो रूट इंग्लैंड के तरफ से केवल दूसरे बल्लेबाज हैं जिन्होंने इस उम्र तक 2 दोहरा शतक जमाए हों। रूट से पहले इंग्लैंड के तरफ से वाल्टर हम्मोंड ने 2 शतक इतनी ही उम्र में जमाए थे। हरभजन सिंह ने कोहली के साथ किया धोखा, कोहली को आउट करने का बताया तरीका

Trending

इस उम्र में सबसे ज्यादा शतक जमाने वाले बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज बल्लेबाज और महान डॉन ब्रेडमैन के नाम है जिन्होंने 25 साल और 106 की उम्र तक 6 दोहरा शतक जमा चुके थे तो वहीं साउथ अफ्रीका के ग्रीम स्मिथ ने इस उम्र तक 3 दोहरा शतक का स्वाद चख लिया था ।

वैसे, वेस्टइंडीज के एंटीगा में खेले गए पहले टेस्ट मैच में कोहली ने भी अपने करियर का पहला दोहरा शतक लगाए। लेकिन कोहली रूट से काफी पीछे रह गए हैं। कोहली को अपना पहला दोहरा शतक जमाने में 27 साल और 261 दिन लगे हैं तो रूट ने अपना पहला दोहरा शतक करीब 23 साल में ही जमा दिया था। इसके अलावा रूट टेस्ट क्रिकेट में कोहली को कई मामलों में पछाड़ चुके हैं। रूट ने अबतक 44 टेस्ट मैचों में कुल लगभग 3750+ रन बनाए हैं तो वहीं कोहली के नाम 42 टेस्ट मैचों की 73 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए लगभग 3194 रन हैं। इतना ही नहीं जो रूट का टेस्ट क्रिकेट में औसत 52.20 का है तो वहीं कोहली 44.02 के औसत के साथ टेस्ट क्रिकेट में बल्लेबाजी करते हैं।

इतना ही नहीं अर्धशतक जमाने में भी कोहली रूट से काफी पीछे हैं, कोहली के नाम इस वक्त 12 पचास टेस्ट मैचों में हैं तो वहीं रूट ने 20 अर्धशतक अपने नाम दर्ज करा चुके हैं।

जो रूट ने वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 14 टेस्ट मैच खेलकर 991 रन बनाए हैं । ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रूट ने 3 शतक और 4 अर्धशतक जमाए हैं तो वहीं कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 6 शतक और 3 अर्धशतक जमाए हैं।

आईए देखते हैं टॉप टीमों के खिलाफ कोहली और जो रूट का कैसा परफॉर्मेंस हैं टेस्ट क्रिकेट में-

ऑस्ट्रेलिया Vs कोहली- 12 मैच में 1276 रन, 6 शतक और 3 पचास 
ऑस्ट्रेलिया Vs जो रूट – 14 मैच में 991 रन, 3 शतक और 4 अर्धशतक
इंग्लैंड Vs कोहली-  9 मैच में 322 रन, 1 शतक और 2 अर्धशतक                     
भारत Vs जो रूट – 6 मैच में 611 रन, 2 शतक और 4 अर्धशतक
न्यूजीलैंड Vs कोहली- 4 मैच में 426 रन, 2 शतक और 3 अर्धशतक     
न्यूजीलैंड Vs जो रूट- 7 मैच में 514 रन, 1 शतक और 3 अर्धशतक
साउथ अफ्रीका Vs कोहली- 6 मैच में  472 रन,  1 शतक और 2 अर्धशतक   
पाकिस्तान Vs जो रूट-  5 मैच में 559 रन,  1 शतक और 3 अर्धशतक
श्रीलंका Vs कोहली-  3 मैच में 233 रन,  1 शतक और 1 अर्धशतक   
साउथ अफ्रीका Vs जो रूट- 4 मैच में  386 रन, 1 शतक और 3 अर्धशतक
वेस्टइंडीज Vs कोहली- 7 मैच में 451 रन, 1 शतक और 3 अर्धशतक
 श्रीलंका Vs जो रूट- 5 मैच में 346 रन,  1 शतक और 1 अर्धशतक
 बांग्लादेश Vs कोहली- 1 मैच में  14 रन  
वेस्टइंडीज Vs जो रूट-  3 मैच में 358 रन, 1 शतक और 2 अर्धशतक
यह रिकॉर्ड - 23 जुलाई 2016 तक का है..

विशाल भगत (CRICKETNMORE)

Advertisement

TAGS
Advertisement