Advertisement

BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान

ऑस्ट्रेलियन टीम को स्लेजिंग करने के मामले में नंबर वन टीम बताया गया है। खासकर अपने से कमजोर टीम के खिलाफ कंगारु की टीम मैदान पर विपक्षी टीमों पर हावी होने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती है। ऑस्ट्रेलियन

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma September 06, 2016 • 20:15 PM
BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान
BREAKING: ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ियों ने भारत के इन महान खिलाड़ियों का किया अपमान ()
Advertisement

ऑस्ट्रेलियन टीम को स्लेजिंग करने के मामले में नंबर वन टीम बताया गया है। खासकर अपने से कमजोर टीम के खिलाफ कंगारु की टीम मैदान पर विपक्षी टीमों पर हावी होने के लिए कई तरह के हथकंडे अपनाती है। ऑस्ट्रेलियन टीम का विरोधी टीमों पर हावी होने का सबसे बड़ा हथियार रहा है स्लेजिंग करना। कोहली नहीं खेल पाएगें यह बड़ा टूर्नामेंट

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ऐसे कई घटना हुई है जब ऑस्ट्रेलियन खिलाड़ी ने भारत के खिलाड़ियों पर ऐसे कई अपमानजनक आरोप लगाए हैं जिसे जानकर भारतीय क्रिकेट फैन्स आगबबुला हो सकते हैं। OMG: कोहली के बारे में ऑस्ट्रेलियन कप्तान ने निकाली भड़ास, कहा कभी नहीं बन सकता महान खिला़ड़ी

Trending


आईए जानते हैं यहां ऐसे बड़े आरोप जो ऑस्ट्रेलियन ने भारतीय टीम के इन खिलाड़ियों पर लगाए हैं। धोनी नहीं सौरव गांगुली थे सबसे बेहतरीन कप्तान, इस भारतीय दिग्गज ने दिया ऐसा बयान

# पूर्व विकेटकीपर गिलक्रिस्ट ने सचिन तेंदुलकर के खेल भावना पर सवाल उठाते हुए अपनी आत्कथा में लिखा था कि जब भारत की टीम ऑस्ट्रेलिया से हारती थी तो सचिन हाथ मिलाने के लिए नहीं आते थे। यही हाल हरभजन सिंह के साथ भी था। टेस्ट क्रिकेट में सचिन और द्रविड़ के नाम है ये अजब - गजब कारनामा

# सपने में डराते हैं सचिन..शेन वार्न ने 1997- 98 के शारजहां में सचिन के द्वारा पिटाई होने पर यह बयान दिया था कि सचिन सपने में आकर मेरी गेंदों पर मेरे सर के ऊपर से 6 गेंदों पर 6 छक्के जमाते हैं। OMG: धोनी किसी की पसंद नहीं, कोहली ने जीत लिया है क्रिकेट दिग्गजों का दिल

# सौरव गांगुली और ग्रैग चैपल के बीच विवाद सभी को पता हैं। ग्रैग चैपल ने गांगुली पर आरोप लगाते हुए अपनी किताब “ फीयर्स फोकस” में   लिखा है कि गांगुली चाहते थे कि मैं उनका शक्रियादा करूं कि और ये आभार प्रकट करता रहूं कि “मेरे चलते मुझे भारतीय क्रिकेट टीम की कोचिंग करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है।“

 गांगुली के साथ विवाद होने का यह सबसे बड़ा कारण था कि वो ये बात मुझे जताना चाहते थे । कोहली सचिन के इस रिकॉर्ड को तोड़ने के लिए तरस जाएगें

# ग्रैग चैपल के बाद ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव वॉ ने भी गांगुली पर आरोप लगाए थे कि गांगुली टॉस के समय हमेशा देरी से पहुंचता है। स्टीव वॉ ने सौरव के बारे में यह भी कहा कि गांगुली में खेल के प्रति वो सम्मान भावना नहीं है। PHOTOS: ये हैं क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा की ग्लैमरस वाइफ, खूबसूरती देखकर रह जाएंगे दंग

# अभी हाल ही में रिकी पोटिंग ने हरभजन सिंह को अपना सबसे बड़ा दुश्मन करार दिया है और उन्होंने आगे ये भी कहा है कि हरभजन अभी भी मेरे सपनों में आते हैं। पोटिंग ने अपने बयान में आगे ये भी लिखा है कि हरभजन का व्यवहार बिल्कुल खराब और निराशाजनक रहा है मेरे साथ। हरभजन मुझे बिल्कुल पसंद नहीं थे। जहीर खान ने रचा इतिहास, भारत के तरफ से केवल 4 भारतीय ऐसा कर पाए थे ऐसा

आपको जानकर हैरानी होगी कि आईपीएल में पोटिंग मुंबई इंडियंस के लिए मैंटोर के पद पर हैं और इसी टीम के लिए हरभजन सिंह भी खेलते हैं।


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS