Advertisement
Advertisement
Advertisement

VIDEO : नवदीप सैनी बने जोस बटलर, ये देखिए जनाब का स्कूप शॉट

नवदीप सैनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Advertisement
Cricket Image for VIDEO :  नवदीप सैनी बने जोस बटलर, ये देखिए जनाब का स्कूप शॉट
Cricket Image for VIDEO : नवदीप सैनी बने जोस बटलर, ये देखिए जनाब का स्कूप शॉट (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Aug 05, 2022 • 02:49 PM

भारतीय तेज गेंदबाज नवदीप सैनी बेशक इस समय टीम इंडिया के साथ नहीं हैं लेकिन इसके बावजूद वो लाइमलाइट में आ ही जाते हैं। इस समय वो रॉयल लंदन वनडे कप में केंट काउंटी क्रिकेट क्लब के लिए खेल रहे हैं। 29 वर्षीय सैनी, उन सात भारतीय खिलाड़ियों में शामिल हैं, जो अंग्रेजी घरेलू क्रिकेट में खेल रहे हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
August 05, 2022 • 02:49 PM

चेतेश्वर पुजारा और वाशिंगटन सुंदर जैसे खिलाड़ी अब तक अपने प्रदर्शन से मेला लूट चुके हैं। लेकिन हरियाणा में जन्मे इस तेज गेंदबाज ने गेंद के साथ तो इंगलैंड में धमाल मचाया ही हुआ है, वो बल्ले से भी फैंस का मनोरंजन कर रहे हैं। कल (4 अगस्त) को कार्डिफ में ग्लैमोर्गन के खिलाफ रॉयल लंदन वन-डे कप मुकाबले के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला जिसकी शायद भारतीय फैन कल्पना भी नहीं कर सकते।

Trending

सैनी केंट के मैट क्विन के आउट होने के बाद अंतिम ओवर में बल्लेबाजी करने आए और इस आखिरी ओवर में उन्होंने जोस बटलर की तरह अद्भुत स्कूप शॉट खेला जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। हालांकि, अंतिम ओवर की पहली चार गेंदों पर केवल एक रन आया था और सैनी पर अपनी टीम को 300 रनों के पार ले जाने की जिम्मेदारी थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Kent Cricket (@kentcricket)

विकेट के चारों ओर गेंदबाजी करते हुए, जेमी मैकलरॉय ने आखिरी ओवर में स्टंप्स में गेंद डाल दी लेकिन इस गेंद का भी सैनी के पास जवाब था, एक टेल-एंडर होने के बावजूद उन्होंने इस शॉट को एक पूर्ण बल्लेबाज़ की तरह खेला और विपक्षी टीम के होश उड़ा दिए।

Advertisement

Advertisement