Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज के सभी खिलाड़ियों का कोविड टेस्ट निगेटिव, रोहित समेत पांचो खिलाड़ियों पर लिया गया ये फैसला

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और यह सभी तीसरे टेस्ट मैच के लिए सिडनी जाने को तैयार हैं। तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट...

IANS News
By IANS News January 04, 2021 • 17:52 PM
Image of Cricket Indian Cricket Team
Image of Cricket Indian Cricket Team (Indian Cricket Team (Image Source: Google))
Advertisement

भारतीय टीम और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है और यह सभी तीसरे टेस्ट मैच के लिए सिडनी जाने को तैयार हैं। तीसरे टेस्ट मैच की शुरुआत सात जनवरी से सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (एससीजी) में हो रही है।

बीसीसीआई ने सोमवार सुबह एक बयान जारी कर बताया, "भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का तीन जनवरी 2021 को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। सभी टेस्ट निगेटिव आए हैं।"

Trending


क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों का टेस्ट भी निगेटिव आया है।

प्रवक्ता ने कहा, "सीए के खिलाड़ियों, स्टाफ और मैच अधिकारियों का कल किया गया कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है।"

भारतीय टीम के पांच खिलाड़ियों-रोहित शर्मा, शुभमन गिल, पृथ्वी शॉ, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत का मेलबर्न के एक होटल में खाना खाते हुए वीडियो वायरल हो गया था। इसके बाद इन पांचों खिलाड़ियों को आइसोलेशन में भेज दिया गया था। इस पांचों को अलग से ट्रेनिंग करने को कहा गया था।

भारतीय टीम ने इस बात की पुष्टि की है कि यह पांचों खिलाड़ी टीम के साथ ही सिडनी जाएंगे।
 


Cricket Scorecard

Advertisement