Advertisement
Advertisement
Advertisement

CPL 2021: रोस्टन चेस की तूफानी पारी से जीते सेंट लूसिया किंग्स,गुयाना अमेजन वॉरियर्स को 51 रनों से रौंदा

रोस्टन चेज (Roston Chase) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने गुरुवार (2 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon...

Advertisement
 CPL 2021 Saint Lucia Kings beat Guyana Amazon Warriors by 51 runs
CPL 2021 Saint Lucia Kings beat Guyana Amazon Warriors by 51 runs (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Sep 03, 2021 • 02:33 AM

रोस्टन चेज (Roston Chase) के ऑलराउंडर प्रदर्शन के दम पर सेंट लूसिया किंग्स (Saint Lucia Kings) ने गुरुवार (2 सितंबर) को खेले गए कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) 2021 के मुकाबले में गुयाना अमेजन वॉरियर्स (Guyana Amazon Warriors) को 51 रनों से हरा दिया। किंग्स की यह दूसरी जीत है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
September 03, 2021 • 02:33 AM

देखें पूरा स्कोरकार्ड

Trending

टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी सेंट लूसिया किंग्स ने निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाए।  टीम की शुरूआत खराब रही औऱ पहले दो विकेट सिर्फ 7 रन पर गिर गए। इसके बाद रोस्टन चेस ने पारी को संभाला और मार्क डेयल के साथ तीसरे विकेट के लिए 74 रन जोड़े।  

मैन ऑफ द मैच रहे चेस ने 50 गेंदों में छह चौकों और सात छक्कों की मदद से 85 रनों की तूफानी पारी खेली।

अमेजन वॉरियर्स ने रोमारियो शेफर्ड और ओडेन स्मिथ ने तीन-तीन विकेट चटकाए।

जीत के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अमेजन वॉरियर्स 16.5 ओवरों में 98 रनों पर ही ऑलआउट हो गई। कप्तान निकोलस पूरन ने सबसे ज्यादा 41 रनों की पारी खेली। उनके अलावा ओडियन स्मिथ ने नाबाद 31 रनों की पारी खेली। टीम के 9 बल्लेबाज दहांई के आंकड़े तक नहीं पहुंच सके। 

किंग्स के लिए जेवर रॉयल ने सबसे ज्यादा तीन विकेट चटकाए। उनके अलावा ओबेड मैकॉय-केसरिक विलियम्स ने 2-2 और रोस्टन चेज-अल्जारी जोसेफ ने 1-1 विकेट हासिल किया।    

Advertisement

Advertisement