क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने धोनी को कहा शुक्रिया, जाने आखिर क्या है खास वजह
17 अगस्त, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है जिसमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर सबके चहेते धोनी दिखेगें। धोनी को क्रिकेट के मैदान पर देखना क्रिकेट फैन्स
17 अगस्त, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)> भारत की टीम श्रीलंका के खिलाफ 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलने वाली है जिसमें एक बार फिर क्रिकेट के मैदान पर सबके चहेते धोनी दिखेगें। धोनी को क्रिकेट के मैदान पर देखना क्रिकेट फैन्स के लिए सबसे बड़ी खुशी की बात होती है। ऐसे में क्रिकेट फैन्स श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज का बेसर्बी से इंतजार कर रहे हैं।
इससे पहले धोनी ने मैदान के बाहर कुछ ऐसा किया जिसके बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने ऑफिशियल कोचिंग वाले ट्विटर अकाउंट पर धोनी को धन्यवाद किया है। हुआ ये है कि जब बेंगलोर में एनसीए में फिटनेस टेस्ट के समय धोनी और साथी खिलाड़ी केदार जाधव मौजूद थे तो उस दौरान क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के कोटिंग स्टाफ ने बीसीसीआई सी स्तर के प्रशिक्षकों के लिए एक कार्यक्रम आजोजित किया था। PHOTOS: देखिए मनोज तिवारी की खूबसूरत वाइफ की वायरल फोटो, देखकर खो हो जाएेगें
Trending
जिसमें धोनी और केदार जाधव भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में धोनी ने बीसीसीआई के सी स्तर के प्रशिक्षकों को कई अहम सुझाव दिए। इस कार्यक्रम की तस्वीर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया कोचिंग प्रोफाइल ने ट्विटर पर डाली है। जिसमें धोनी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए बधाई और धन्यवाद कहा है।
Thank you @msdhoni @JadhavKedar for sharing insights with Level C @BCCI coaches today during @cricketaus_cca HP program. Good luck #SLvIND pic.twitter.com/MSEuxOajjW
— Cricket Aus Coaching (@cricketaus_cca) August 16, 2017