Advertisement
Advertisement
Advertisement

'हम तो डूबेंगे ही लेकिन तुम्हें भी ले डूबेंगे', KXIP के मैच से पहले बोले सैम कुरेन, देखें VIDEO

IPL 2020 playoffs, IPL 2020: एम एस धोनी (MS Dhoni) की टीम सीएसके (CSK) के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन (Sam Curran) ने मैच से पहले काफी मजेदार बात कही जो कि सभी फैंस का दिल जीत रही है। सैम कुरेन

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 02, 2020 • 11:37 AM
CSK all rounder Sam Curran talks about spoiling other teams parties in IPL 2020 playoffs
CSK all rounder Sam Curran talks about spoiling other teams parties in IPL 2020 playoffs (Sam Curran )
Advertisement

IPL 2020 playoffs: एम एस धोनी (MS Dhoni) की सीएसके जो कि आईपीएल सीजन 13 के शुरुआत में काफी कमजोर खेल का प्रदर्शन कर रही थी वही टीम टूर्नामेंट के अंत में कई टीमों के लिए बुरा सपना साबित हुई। सीएसके (CSK) की टीम ने कल के मुकाबले में न केवल पंजाब की टीम को हराया बल्कि प्लेऑफ में पहुंचने की उनकी सारी उम्मीदों को खत्म कर दिया।

सीएसके के स्टार ऑलराउंडर सैम कुरेन ने मैच से पहले काफी मजेदार बात कही जो कि सभी फैंस का दिल जीत रही है। सैम कुरेन ने कहा, 'आज का मैच हमारे लिए एक बड़ी प्रेरणा है। जाहिर है, किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अभी भी क्वालीफाई कर सकती है और अगर हम उन्हें हरा देते हैं, तो हम क्वालिफाई करने की उनकी उम्मीदों को खत्म करे देंगे। अन्य टीमों के लिए पार्टी को खराब करना, ऐसी चीजें आपको प्रेरित करती हैं।'

Trending


सैम कुरेन ने आगे कहा, 'हमनें निश्चित रूप से कई टीमों की पार्टी को खराब कर दिया है। हमने कोलकाता को हराया अब वह प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहे हैं। अब हम किंग्स इलेवन को हराकर उन्हें टूर्नामेंट से बाहर कर देंगे। इन टीमों ने टूर्नामेंट की शुरुआत में हमें हराकर हमारी पार्टी खराब की थी अब हम इन्हें हराकर इनकी पार्टी खराब करेंगे।'

सैम कुरेन ने कहा, 'आईपीएल में हर मैच महत्वपूर्ण होता है क्योंकि आप एक तरह के गर्व के साथ खेल रहे होते हैं और कोशिश करते हैं कि ज्यादा से ज्यादा गेम जीतें।' बता दें कि सीएसके टीम ने आईपीएल सीजन 13 के अपने आखिरी तीन मैचों में जीत दर्ज की है। सीएसके की जीत से कई टीमों को निश्चित तौर पर धक्का लगा है। सीएसके ने इस सीजन खेले गए 14 मैचों में से 6 में जीत दर्ज की है।


Cricket Scorecard

Advertisement