Advertisement

WATCH: फ्लाइट में सो रहे थे धोनी, एयर होस्टेस ने चुपके से बना लिया वीडियो

चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान एमएस धोनी का एक और वीडियो इस समय चर्चा का विषय बना हुआ है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि वो फ्लाइट में सो रहे हैं और एयर होस्टेस चुपके से उनका वीडियो बना

Shubham Yadav
By Shubham Yadav July 31, 2023 • 11:15 AM
WATCH: फ्लाइट में सो रहे थे धोनी, एयर होस्टेस ने चुपके से बना लिया वीडियो
WATCH: फ्लाइट में सो रहे थे धोनी, एयर होस्टेस ने चुपके से बना लिया वीडियो (Image Source: Google)
Advertisement

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के मौजूदा कप्तान महेंद्र सिंह धोनी एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। धोनी का एक वीडियो इस समय काफी वायरल हो रहा है जिसमें देखा जा सकता है कि वो एक फ्लाइट में सोते दिख रहे हैं। धोनी तो इस वीडियो में सो रहे हैं लेकिन एक एयर होस्टेस उनके साथ फ्रेम में नजर आ रही है।

इस वीडियो को इस एयर होस्टेस (Air Hostess) ने ही सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इस वीडियो में धोनी सो रहे हैं और उनकी पत्नी साक्षी धोनी (Sakshi Dhoni) बगल की सीट पर बैठी हुई हैं। जबकि जिस एयर होस्टेस ने धोनी का ये वीडियो बनाया वो साइड में खड़ी मुस्कुराती दिख रही है। सोशल मीडिया पर ये वीडियो फिलहाल काफी तेजी से वायरल हो रहा है। 

Trending


इस वीडियो को देखकर कुछ यूजर्स एयर होस्टेस को प्यार दे रहे हैं, जबकि कुछ फैंस इस तरह से वीडियो बनाने पर इस एयर होस्टेस की क्लास भी लगा रहे हैं। इसके अलावा हाल ही में एमएस धोनी का एक और वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ था। ये वीडियो भारत और कर्नाटक के पूर्व गेंदबाज वेंकटेश प्रसाद ने शेयर किया था जिसमें वेंकटेश प्रसाद और सुनील जोशी एमएस धोनी के रांची फार्महाउस में उनके विशाल गैरेज का विशेष दौरा करने पहुंचे थे।

Also Read: Major League Cricket 2023 Schedule

वेंकटेश प्रसाद द्वारा शेयर किए गए इस वीडियो में कई अलग-अलग तरह की बाइक्स और विंटेज कारों को भी देखा जा सकता है। इस वीडियो को देखकर आपके होश जिस तरह से उड़ेंगे, कुछ इसी तरह से वेंकटेश प्रसाद के भी होश उड़ गए और वो तो यहां तक कह गए कि ये गैरेज नहीं बल्कि पूरा शोरूम है। 109 सेकेंड लंबे वीडियो में, प्रसाद भारत के पूर्व चयनकर्ता सुनील जोशी के साथ नजर आ रहे हैं। ये दोनों रांची फार्महाउस के गैरेज में धोनी और उनकी पत्नी साक्षी के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सीएसके के कप्तान एमएस धोनी के पास 50 से भी अधिक बाइक हैं, जिनमें हार्ले-डेविडसन फैट बॉय, कावासाकी निंजा एच2, डुकाटी 1098, यामाहा आरडी350 और सुजुकी हायाबुसा शामिल हैं। उनके पास यामाहा राजदूत, यामाहा आरएक्स 135, टीवीएस अपाचे आरआर 310 और टीवीएस रोनिन जैसी कुछ पुरानी भारतीय बाइक भी हैं


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS MS Dhoni