Chennai Super Kings vs Sunrisers Hyderabad, Dream 11 Team
IPL 2023 का 29वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच CSK के होम ग्राउंड एमए चिदंबरम स्टेडियम में शुक्रवार (21 अप्रैल) को खेला जाएगा। इस सीजन महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई वाली चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने शुरुआती पांच मुकाबलों में से 3 मैचों में जीत और 2 में हार का सामना किया है। वहीं ऑरेंज आर्मी यानी सनराइजर्स हैदराबाद की बात करें तो उन्होंने अब तक 5 मैचों में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं।
इस मैच में आप एडेन मार्कराम को कप्तान बना सकते हैं। मार्कराम ने अब तक 4 इनिंग में कुल 109 रन बनाए हैं। वह गेंदबाज़ी भी कर सकते हैं। एमए चिदंबरम स्टेडियम में स्पिन गेंदबाज़ों को मदद मिलती है ऐसे में मार्कराम कप्तान के तौर पर अच्छी पिक होंगे। उपकप्तान के तौर पर ऋतुराज गायकवाड़ या मोईन अली में से किसी एक को चुना जा सकता है।