Advertisement
Advertisement
Advertisement

स्टेन, मोर्केल की वापसी से साउथ अफ्रीका का मनोबल बढे़ंगा : डिविलियर्स

कानपुर, 10 अक्टूबर| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने शनिवार को कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाजों डेल स्टेन व मोर्ने मोर्कल की वनड़े सीरीज के लिए वापसी से टीम का मनोबल ऊंचा हुआ है। साउथ अफ्रीका और

Advertisement
Dale Steyn, Morne Morkel back in team will boost u
Dale Steyn, Morne Morkel back in team will boost u ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Oct 10, 2015 • 04:14 PM

कानपुर, 10 अक्टूबर| साउथ अफ्रीकी क्रिकेट टीम के कप्तान अब्राहम डिविलियर्स ने शनिवार को कहा कि अनुभवी तेज गेंदबाजों डेल स्टेन व मोर्ने मोर्कल की वनड़े सीरीज के लिए वापसी से टीम का मनोबल ऊंचा हुआ है। साउथ अफ्रीका और भारत के बीच पांच मैचों की वनडे सीरीज रविवार को ग्रीन पार्क में पहले वनडे से शुरू हो रही है।

स्टेन और मोर्केल तीन मैचों की टी-20 सीरीज का हिस्सा नहीं थे, हालांकि साउथ अफ्रीका यह सीरीज 2-0 से जीतने में सफल रही। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की आधिकारिक वेबसाइट पर शनिवार को डिविलियर्स ने कहा, "स्टेन और मोर्केल की वापसी टीम के लिए अच्छी बात है, दोनों ही खिलाड़ियों के पास अच्छा खासा अनुभव है।"

डिविलियर्स ने कहा, "हमने पिछले कुछ दिनों ने दोनों खिलाड़ियों को नहीं देखा है, इसलिए उनके आने से टीम में नई ऊर्जा आएगी साथ ही वह अपने साथ टीम में अनुभव भी लाएंगे। उन्हें रविवार को गेंदबाजी करते देखना अच्छा रहेगा। दोनों ही अच्छी लय में हैं।"

स्टेन, मोर्केल के अलावा काइल एबॉट और कैगिसो रबाडा की मौजूदगी में साउथ अफ्रीकी टीम की तेज गेंदबाजी काफी धारदार नजर आ रही है। हालांकि डिविलियर्स का कहना है कि तेज गेंदबाजी के अलावा उनकी टीम में संतुलित स्पिन गेंदबाज भी हैं।

डिविलियर्स ने कहा, "हमारे पास बेहद संतुलित गेंदबाजी आक्रमण है। हम न तो तेज गेंदबाजों और न ही स्पिन गेंदबाजों पर अधिक निर्भर हैं। हमारी गेंदबाजी हर श्रेणी में धारदार है। हमारे पास अच्छे स्पिन गेंदबाज भी हैं। हमारे पास एक लेग स्पिनर और एक ऑफ स्पिनर गेंदबाज है और हमारे पास एरॉन फैंगिसो भी विकल्प के रूप में मौजूद हैं।"

उन्होंने कहा, "भारतीय स्पिनर काफी अच्छे हैं और उन्होंने लगातार इस बात को सिद्ध किया है। भारतीय पिचों पर स्पिन की भूमिका अहम हो जाती है। कानपुर का पिच अच्छी है और इस पर स्पिन गेंदबाजी को थोड़ी मदद मिल सकती है।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
October 10, 2015 • 04:14 PM

 (आईएएनएस)

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement